रिपोर्ट-विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. खान-पान के शौकीनों के लिए बिहार में एक नया फूड ज्वॉइंट खुल गया है. यहां एक या दो नहीं 100 से ज्यादा प्रकार की यमी डिशिज मिल जाएंगी. रेस्टो भी ऐसा जिसकी आपने कभी कल्पना नहीं की होगी. एक बेहतरीन माहौल में लजीज पकवानों का स्वाद लेने का मजा ही कुछ और होगा. बिलकुल नये कॉन्सेप्ट और इंटीरियर के साथ ये नया रेस्टोरेंट आपका स्वागत करने तैयार है.
पूर्णिया में एक नया रेस्टोरेंट खुला है. ये अपनी तरह का बिलकुल अलग रेस्रां है. रेल की बोगी में ये खोला गया है. इसलिए यहां आकर ऐसा लगता है मानो ट्रेन में सफर करते हुए आप खाने का आनंद ले रहे हों. इस कोच रेस्टोरेंट में फास्ट फूड की 100 से ज्यादा वैरायटी आपको मिल जाएगी.
इस कोच रेस्टोरेंट में खाना खाते समय एक अलग ही तरह का आनंद आपको मिलेगा. इसे काफी आकर्षक बनाया गया है. तो आपको भी अगर यहां का स्वाद चखना है तो पूर्णिया जंक्शन आना होगा. पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन मैनेजर मुन्ना कुमार ने जानकारी दी कि रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हो गई है. इसमें लजीज व्यंजन की लंबी रेंज और स्वाद ग्राहकों को मिल पाएगा.
100 से अधिक वैरायटी
रेल कोच रेस्टोरेंट की मालिक आयशा और उनके पति फरहान शिवली और नवाब सुभेलि ने इसके बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा रेल कोच रेस्टोरेंट में अलग-अलग डिश का स्वाद मिलेगा. खाना खाने के दौरान रेल के डिब्बे में सफर जैसा महसूस होगा. यहां सुबह 9:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक सेवा मिलेगी. फरहान शिवली ने कहा यहां इंडियन, चाइनीज के साथ वेज और नॉनवेज के 100 से अधिक आइटम का स्वाद ग्राहक और यात्रियों को मिल पाएगा. यहां के कुक बाहर से बुलवाए गए हैं.
बेहद बाजिब दाम
रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज फूड बाजार की कीमत पर मिलेगा. यहां शुद्धता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. साथ ही साथ रेल कोच रेस्टोरेंट खुल जाने से ट्रेन से सफर करने वाले और बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को भी खाना खाने में आसानी होगी. रेट की बात करें तो यहांप्लेन रायता ₹60, प्लेन पराठा दो पीस ₹40, वेज रोल ₹60, फ्रेंच फ्राई ₹60, हैदराबादी बिरयानी 180 रुपया प्रति किलो के साथ वेज और नॉनवेज आइटम मिलेंगे.
ग्राहक बोले वैरी यमी
रेल कोच रेस्टोरेंट खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. दूर दूर से लोग यहां आ रहे हैं. बनमनखी से अमित कुमार, पूर्णिया से नवाब, रंजन कुमार, राजेश कुमार, अमित आनंद यहां खाना खाने आए थे. सबने कहा वो पहली बार रेल कोच रेस्टोरेंट में खाना खाने आए हैं. यहां खाना खाकर बहुत अच्छा लगा. बिल्कुल वंदे भारत ट्रेन जैसी फीलिंग आयी. यहां का खाना भी काफी टेस्टी होता है.
.
Tags: Indian Railway news, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 20:13 IST