Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalअब बाढ़ आए या भूकंप...1 लाख कैमरों से शहर के कोने-कोने का...

अब बाढ़ आए या भूकंप…1 लाख कैमरों से शहर के कोने-कोने का म‍िलेगा अपडेट, अमेरिका को टक्कर देता है भारत का यह वॉर रूम


मौसम कैसा रहेगा? खराब मौसम की पहले चेतावनी म‍िलेगी, बाढ़, भूकंप और क‍िसी भी आपात स्‍थ‍ित‍ि से न‍िपटने के ल‍िए यह शहर अब पूरी तरह से तैयार है. इसके ल‍िए अमेर‍िकी पेंटागन के सैन्‍य कमांड सेंटर जैसा द‍िखने वाला इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के नए वॉर रूम का हैदराबाद में तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने उद्घाटन क‍िया है. हैदराबाद के इस नया वॉर रूम से एक लाख से अधिक कैमरों की मदद से शहर की हर स्‍थ‍ित‍ि पर नजर रखी जा सकती है. इतना ही नहीं इस वॉर रूम से एक र‍ियल टाइम ट्रैफ‍िक पर भी नजर रखी जा सकती है और यहां एक हेलीपैड भी होगा.

बताया जा रहा है क‍ि शहर के ल‍िए एक मौसम पूर्वानुमान प्रणाली स्थापित की गई है, जो गंभीर मौसम की घटनाओं की पूर्व चेतावनी दे सकता है. आपदा प्रबंधन को अगले स्तर को एक स्‍तर ऊपर ले जाने वाली यह प्रणाली बाढ़, आग और भूकंप जैसी आपात स्थितियों पर मददगार साब‍ित हो सकती है. तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने हैदराबाद के पुलिस आयुक्तालय मुख्यालय में देश के सबसे परिष्कृत आईसीसीसी के नए सेंटर का उद्घाटन किया. यहां का वॉर रूम में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं जो आपदा की स्थिति में सभी कार्यों को केंद्रीय रूप से नियंत्रित करने में सक्षम है.

ड्राइवर नहीं… कंडक्‍टर चलाएगा बस… जानें क्‍यों लोग करने लगे अचानक ऐसी मांग? इसके बाद…

आपात स्थिति के दौरान हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने और उतरने के लिए इमारत के ऊपर एक हेलीपैड भी बनाए गए हैं. यह वॉर रूम विभिन्न प्रकार की उन्नत तकनीकों से लैस है, जिसमें शहर भर में स्थापित एक लाख से अधिक कैमरों के मदद से वीडियो से निगरानी करने की व्यवस्था भी शामिल है. वॉर रूम में एक यातायात निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है, जो वास्तविक समय में हैदराबाद में वाहनों की आवाजाही को ट्रैक कर सकती है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने पिछले साल अगस्त में हैदराबाद आईसीसीसी का उद्घाटन किया था. राज्य सरकार ने इस केंद्र के निर्माण पर लगभग ₹500 करोड़ खर्च किए, जिसमें पांच ब्लॉक हैं. टावर ए में बेसमेंट सहित 19 मंजिलें हैं. टावर बी में दो बेसमेंट मंजिलों के ऊपर 15 मंजिलें हैं. टावर सी में तीन मंजिल हैं, जिसमें ऑडिटोरियम ग्राउंड फ्लोर भी शामिल है. टावर डी में भूतल सहित दो मंजिल हैं. टावर ई में, सीसीसी चौथी और सातवीं मंजिल के बीच स्थित है.

टावर ए सबसे ऊंचा है, जिसमें 20 मंजिल हैं. डीजीपी का रूम चौथी मंजिल पर है. हैदराबाद पुलिस आयुक्त का कक्ष 18वीं मंजिल पर है और अन्य शीर्ष स्तर के अधिकारियों के रूम सातवीं मंजिल पर हैं.

Tags: Telangana News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments