हाइलाइट्स
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में अतिथि श्रमिकों का हेडकाउंट करने का फैसला लिया.
श्रमिकों के लिए हिंदी भाषी अधिकारियों द्वारा संचालित हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी.
चेन्नई. हाल के दिनों में तमिलनाडु (Bihari Worker) और बिहारी मजदूर (Bihari Worker in Tamilnadu) सुर्खियों में हैं. तमिलनाडु और बिहार दोनों राज्यों में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मार-पीट का मामला छाया हुआ है. इस बीच खबर है कि तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को अतिथि श्रमिकों को आश्वस्त करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जिलों में हेडकाउंट शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही राज्य में श्रमिकों के लिए हिंदी भाषी अधिकारियों द्वारा संचालित हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार हालांकि उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों में होली के लिए घर जाने वाले श्रमिकों पर स्थानीय लोगों द्वारा हमलों (Violence With Worker) के फेक वीडियो से मजदूरों के परिवार के लोग अभी भी घबराए हुए हैं. श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन ने त्रिची में कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस अन्य राज्यों के श्रमिकों के साथ विशेष रूप से इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर और नीलगिरी में बातचीत कर रही है.
पढ़ें- Explainer : क्या ‘फेक वीडियो’ से डराया गया तमिलनाडु में हिंदीभाषी मजदूरों को, क्यों हुआ ये
अतिथि श्रमिकों के साथ स्थानीय श्रमिकों जैसा हो व्यवहार
उन्होंने कहा कि कुछ का अनुमान है कि राज्य में लगभग छह लाख अतिथि श्रमिक हैं. सरकार ने सभी जिलों में एक सर्वेक्षण का आदेश दिया है. गणेशन ने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि अतिथि श्रमिकों के साथ स्थानीय श्रमिकों जैसा व्यवहार किया जाए. स्थानीय लोगों द्वारा हमलों की अफवाहों का मुकाबला करने के लिए प्रशासन राज्य के विभिन्न स्थानों पर अतिथि श्रमिकों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा था और कह रहा था कि अतिथि श्रमिकों को कोई समस्या नहीं हो रही है.
अरियालुर और पेराम्बलुर में, जिला अधिकारियों ने निजी सीमेंट निर्माण और चीनी कारखानों में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों के साथ बातचीत की. अधिकारियों ने श्रमिकों से कहा कि वे अफवाहों में न आएं और किसी भी समस्या का सामना करने पर हेल्पलाइन पर कॉल करें. कोयम्बटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार ने कहा कि औद्योगिक निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे अतिथि श्रमिकों का विवरण labor.tn.gov.in/ism में दर्ज कराएं.
इस बीच खबर है कि डीएमके नेता टीआर बालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद वह तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पहुंचे थे. उन्हें तेजस्वी यादव से मुलाकात करनी थी लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. क्योंकि तेजस्वी दिल्ली में हैं. कहा जा रहा है कि विपक्ष को एक मोर्चे पर लाने को लेकर यह कवायद चल रही है और इसी को लेकर डीएमके के नेता ने नीतीश कुमार से मुलाकात की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: MK Stalin, Tamilnadu, Violence
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 14:19 IST