Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
HomeNationalअब मुख्‍तार अंसारी से जब्‍त जमीन पर बनेंगे गरीबों के मकान, योगी...

अब मुख्‍तार अंसारी से जब्‍त जमीन पर बनेंगे गरीबों के मकान, योगी सरकार ने की तैयारी; निर्माण को मंजूरी 


ऐप पर पढ़ें

Land recovered from mafia:  योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया मुख्‍तार अंसारी से जब्‍त की गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाने का फैसला कर लिया है। मुख्तार की कोठी ध्वस्त कर खाली कराई गई जमीन पर ईडब्ल्यूएस मकानों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शासन ने जमीन एलडीए को हस्तानान्तरित करने का आदेश जारी कर दिया है। एलडीए इस जमीन पर 72 ईडब्ल्यूएस मकान बनाएगा।

डालीबाग में सरकारी निष्क्रांत सम्पत्ति मुख्तार ने अपने परिजनों के नाम लेकर कोठी बनवाई थी। वर्ष 2020 में एलडीए ने इसे ध्वस्त कर दिया और जमीन राज्य सरकार के पास आ गई। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने पांच अक्तूबर को जमीन एलडीए को देने का आदेश जारी कर दिया।

इस पर अब एलडीए गरीबों के लिए 72 मकान बनाएगा। इनका निर्माण 2321 वर्गमीटर भूमि पर किया जाएगा। ये जी प्लस तीन मंजिला होंगे। निर्माण के बाद ये मकान गरीबों को आवंटित किए जाएंगे। जल्‍द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments