
[ad_1]
Last Updated:
Russia Ukraine War Latest News: रूस ने यूक्रेन से पिछले अटैक का बदला लिया है. रूस ने खारकीव पर ड्रोन, मिसाइल और बमों से हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत और 22 घायल हुए.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज हो गई है.
हाइलाइट्स
- रूस ने खारकीव पर ड्रोन, मिसाइल और बमों से हमला किया.
- हमले में तीन लोगों की मौत और 22 घायल हुए.
- जेलेंस्की ने पुतिन को ‘हत्यारा’ कहा.
Russia Ukraine War Latest News: रूस ने यूक्रेन पर जवाबी हमला बोला है. अबकी रूस ने यूक्रेन में मिसाइल से धुआं-धुआं कर दिया है. रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन के खारकीव शहर पर ड्रोन, मिसाइल और गाइडेड बमों से बड़ा हमला किया. इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हुए. इसमें डेढ़ महीने का एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि रूस ने 400 ड्रोन और 40 मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला किया. इसमें कई इमारत जमींदोज हो गईं.
स्थानीय अधिकारियों और रॉयटर्स की तस्वीरों में जली हुई इमारतें और गाड़ियां दिखीं, जहां बचावकर्मी घायलों को सुरक्षित निकाल रहे थे. खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि एक औद्योगिक इमारत पर 40 ड्रोन, एक मिसाइल और चार बमों से हमला हुआ, जिससे आग लग गई. मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. यूक्रेन की सेना ने बताया कि रूस ने 206 ड्रोन, दो बैलिस्टिक मिसाइलें और सात अन्य मिसाइलें दागीं, जिनमें से 87 ड्रोन नष्ट किए गए और 80 को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए बेअसर किया गया.
जेलेंस्की ने पुतिन को बताया ‘हत्यारा’
ट्रंप ने क्या कहा था?
ट्रंप ने जर्मन चांसलर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि युद्ध को दो बच्चों की लड़ाई की तरह देखा जा सकता है, जिन्हें थोड़ी देर लड़ने देने के बाद अलग किया जाता है. यह बयान ट्रंप और पुतिन की फोन कॉल के बाद आया, जिसमें पुतिन ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों का जवाब देने की बात कही थी. पुतिन और ट्रंप की बातचीत के कुछ दिन बाद रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया. यह हमला यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब’ के जवाब में था, जिसमें यूक्रेन ने रूस के कई सैन्य ठिकानों और टीयू-95, टीयू-160 जैसे बमवर्षक विमानों को नष्ट किया था.

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
[ad_2]
Source link