आयुष तिवारी/कानपुर. सरकारी और निजी आईटीआई में कई ट्रेडों की सीट खाली है. इन सीटों की 3 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तारीख थी. लेकिन, रिक्त सीटों के अनुरूप आवेदन न मिलना उच्चाधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इन ट्रेडों में ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने के लिए अब समय सीमा को बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दिया गया है.
नोडल आईटीआई, पांडु नगर के प्रधानाचार्य डा. नरेश कुमार ने बताया कि छात्र एससीवीटी यूपी वेबसाइट www.scvtup.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में छह राजकीय आईटीआई पांडुनगर, महिला आइटीआइ विश्व बैंक और लाल बंगला (पांडु नगर परिसर ), कल्याणपुर, बिल्हौर और घाटमपुर में संचालित हैं. शिवराजपुर स्थित आईटीआई में रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने से वहां ट्रेड संचालन नहीं हो पाएगा. अगले सत्र से यहां प्रशिक्षण कार्य शुरू हो सकेगा.
मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा
वर्तमान सत्र में 32 ट्रेड की 2950 सीटों के लिए पात्र आवेदक को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा. मेरिट सूची जारी होने के बाद शेष सीटों पर आन स्पाट कोटे से प्रवेश होंगे. उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय 450 रुपए और 300 रुपए काशन मनी के रूप में जमा करनी होती है. कोर्स खत्म होने के बाद 300 रुपए की जमा राशि प्रशिक्षु को वापस कर दी जाएगी.
इन ट्रेडों पर प्रवेश के लिए होंगे आवेदन
टूल एंड डाई मेकर, मशीन टूल्स प्रबंधन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आरएसी, इलेक्ट्रोप्लेयर, मशीनिष्ट ग्राइंडर, ड्राफ्टमैन (मैकेनिकल), ड्राफ्टमैन (सिविल), वायरमैन, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), पेंटर, इलेक्ट्रानिक्स, आइसीटीएसएस, सर्वेयर, कोपा, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, फाउंड्रीमैन टेक्नीशियन, कारपेंटर, मैकेनिक ट्रैक्टर, प्लंबर, अपहोलस्टर, मैकेनिक डीजल, स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी और हिंदी), सुवीइंग टेक्नोलाजी आदि.
.
Tags: Education news, Kanpur news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 13:17 IST