Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetअब ChatGPT से बढ़ेंगे सोशल मीडिया फॉलोअर्स, खास फीचर देने वाला पहला...

अब ChatGPT से बढ़ेंगे सोशल मीडिया फॉलोअर्स, खास फीचर देने वाला पहला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बना Koo


ऐप पर पढ़ें

दुनिया में पहली बार किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को ChatGPT की मदद से पोस्ट करने का विकल्प दिया जा रहा है। भारत के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप (Koo App) ने घोषणा की है कि इसने क्रिएटर्स को चैटजीपीटी (ChatGPT) के जरिये पोस्ट ड्राफ्ट करने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर कू ऐप पर वेरिफाइड प्रोफाइल्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।

नए फीचर के साथ क्रिएटर्स अपनी कू पोस्ट करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) की क्षमताओं का फायदा उठा सकेंगे। जनरेटिव AI फीचर क्रिएटर्स की कई तरह मदद करेगा, जिसमें दिन की प्रमुख खबरें खोजना या किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व की कुछ पंक्तियां लिखना या ड्राफ्ट में किसी विशेष विषय पर पोस्ट या ब्लॉग लिखने के लिए कहना, जैसे कमांड्स शामिल हैं। क्रिएटर्स, कू ऐप में ChatGPT के लिए अपने मेसेज या सवाल को टाइप कर सकेंगे या बिना टाइप किए अपनी आवाज से कू ऐप के वॉइस कमांड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

स्मार्टवॉच में ChatGPT का मजा, अब AI देगा हर सवाल का जवाब, कभी खत्म नहीं होंगी बातें

कू ऐप में शामिल किए गए ढेरों नए फीचर्स

भारतीय सोशल मीडिया कंपनी कू ने ढेरों कमाल के फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म में शामिल किए हैं। इनमें फ्री सेल्फ-वेरिफिकेशन, कू पोस्ट के लिए टॉक-टू-टाइप, कू एडिट करने की क्षमता और पेटेंट के लिए डाले गए एक पोस्ट को कई भाषाओं में तुरंत अनुवाद करने वाले मल्टी-लैंग्वेज कू फीचर्स शामिल हैं। इसने हाल ही में कू कॉइन्स भी लॉन्च किया है, जो प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने के लिए रोजाना यूजर्स को पुरस्कृत करने वाला लॉयल्टी प्रोग्राम है। 

इंसानों की तरह बातें करने लगा कंप्यूटर, ChatGPT के साथ बदलने वाली है आपकी दुनिया

ChatGPT लिखेगा सोशल मीडिया पोस्ट्स 

नए बदलाव के साथ यूजर्स OpenAI फर्म की ओर से तैयार किए गए AI चैटबॉट का इस्तेमाल मजेदार पोस्ट्स अपने प्रोफाइल पर शेयर करने के लिए कर पाएंगे। यूजर्स इस चैटबॉट से पूछ सकेंगे कि उन्हें किस विषय या आइडिया से जुड़े पोस्ट्स करने चाहिए। साथ ही उन्हें खुद तैयार पोस्ट्स आसानी से शेयर करने का विकल्प मिल जाएगा। बता दें, ChatGPT अलग-अलग विषयों से जुड़े सवालों के जवाब आसानी से दे सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments