Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअब Google की इस टीम में काम करने वाले लोगों पर गिरी...

अब Google की इस टीम में काम करने वाले लोगों पर गिरी गाज, जा सकती है नौकरी


ऐप पर पढ़ें

Google में पिछले साल से बड़े स्तर पर छंटनी का सिलसिला चल रहा है जो इस साल भी जारी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फाबेट इंक का Google अपने ट्रस्ट और सुरक्षा टीम से कुछ कर्मचारियों को निकाल सकता है। इसके साथ ही गूगल ने अपने AI टूल Gemini पर काम करने वाले ग्रुप को जेमिनी में समस्याओं के कारण स्टैंडबाय पर रखा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जॉब कट से 250 में से 10 से भी कम लोगों की नौकरी प्रभावित होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक Gemini विवाद के बीच, Google ने गलत गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ कर्मचारियों को काम करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक Google लीडर ने ट्रस्ट और सेफ्टी एम्प्लोई को एक ईमेल में लिखा है कि हमें प्रति टाइम ब्लॉक पर स्टैंड-बाय वालंटियर की आवश्यकता है।

 

90% लोग नहीं जानते Train Ticket बुक करने का ये तरीका, Sleeper का टिकट लेकर AC में करें यात्रा


इससे पहले, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने सभी टीम के प्रयासों को स्वीकार करते हुए कहा था कि एम्प्लोई Gemini के रिस्पांस के साथ-साथ  उपयोगकर्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए “चौबीसों घंटे काम” कर रहे थे।

Google नौकरियों में कटौती लंबे समय से कर रहा और यह कंपनी के कर्मचारियों की संख्या कम करने के प्रयासों का एक हिस्सा है। जनवरी के मध्य से, कंपनी विभिन्न टीमों में कर्मचारियों को कम कर रही है। 2024 के पहले महीने में टेक कंपनियों ने जमकर छंटनी की है। इसके तहत करीब 32,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। पिछले महीने Google के CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को और अधिक नौकरियों में कटौती के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी।

 

Jio यूजर्स की मौज: FREE में हुआ Netflix का जुगाड़, पाएं 168GB डेटा, 84 दिन तक Unlimited बातें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments