ऐप पर पढ़ें
Up Winter today Update: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोग उत्साहत हैं। सर्दी भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है। मौसम विभाग ने अभी ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश अंचलों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। इस वजह से दृश्यता (विजिबिलिटी) 50 मीटर से नीचे भी जा सकती है। राज्य में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे और कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे का प्रकोप रहेगा यानि धूप नहीं निकलेगी और दिन में भी कुहासा बना रहेगा।
अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अयोध्या में सोमवार को घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह 10 बजे तक दृश्यता 100 मीटर से 400 मीटर के बीच रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना और कहीं बहुत घना कोहरा बना रहा। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर कोल्ड डे और कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड का प्रकोप रहा।
रविवार को गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, झांसी, आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। शनिवार को गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, झांसी, आगरा व मेरठ मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। रविवार को सबसे ठंडा दिन कानपुर में रहा जहां दिन का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 11 डिग्री कम रहा। लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम यानि 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को सबसे कम रात का तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस आगरा में ताजमहल के आसपास दर्ज किया गया।