निशा राठौड़/उदयपुर. चार धाम यात्रा के साथ ही अब बाबा बर्फानी अमरनाथ के कपाट भी भक्तों के लिए खुल चुके हैं. उदयपुर शहर से पहला जत्था 1 जुलाई को रवाना होगा. इसके लिए विभिन्न टूर पैकेज दिए जा रहे हैं. ऐसे में लोग सभी सुविधाओं के साथ यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इस बार उदयपुर में 35 हजार रुपए में 17 दिनों का टूर पैकेज दिया जा रहा है, इसमें लोगों को लेह, लद्दाख और कारगिल की भी सेर कराई जाएगी.
इसके अलावा चार धाम यात्रा के भी विभिन्न प्रकार के पैकेज दिए जा रहे हैं. अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो गई है जो कि 11 अगस्त तक चलेगी. जिन्होंने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, उन्हें ही यात्रा में जाने की अनुमति होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए 3.25 लाख तीर्थयात्री अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. करंट पंजीकरण भी चालू कर दिया गया है.
यात्रा में इन खास मंदिरों के होंगे दर्शन
उदयपुर शहर में 25 वर्षों से लगातार अमरनाथ यात्रा ले जा रहे चंद्र प्रकाश गहलोत ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा के साथ ही यात्रियों को लेह, लद्दाख और कारगिल की भी सेर कराई जाएगी. इसके साथ वैष्णो देवी मंदिर,अमृतसर का गोल्डन टेंपल, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर, करणी माता, सालासर बालाजी मंदिर, एकलिंग जी मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे.
मिलेंगी ये सुविधाए
इस बार बाबा बर्फानी अमरनाथ गुफा यात्रा दर्शन के पैकेज में जाने वाले यात्रियों को करीब 35 हजार रुपए प्रति व्यक्ति जमा करने होंगे. इसमें 17 दिनों का टूर पैकेज होगा इसमें होटल में ठहरने, खाने और नाश्ते की सभी सुविधाएं पैकेज कम्पनी की होंगी. इसके साथ ही प्रतिदिन नाइट स्टे भी कराया जाएगा. जिससे यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.
.
Tags: Char Dham Yatra, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Tour and Travels, Udaipur news, उदयपुर
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 11:19 IST