Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentअमिताभ बच्चन को 10 दिन की शूटिंग के बाद 'गुड्डी' से कर...

अमिताभ बच्चन को 10 दिन की शूटिंग के बाद ‘गुड्डी’ से कर दिया था बाहर, इस सुपरस्टार की फिल्म थी वजह


हाइलाइट्स

जया बच्चन की पहली फिल्म ‘गुड्डी’ का अमिताभ थे हिस्सा.
फिल्म ‘आनंद’ के कारण धर्मेन्द्र को मिला रोल.

मुंबई. फिल्मों की रूपरेखा से लेकर उनके बनने तक, कई तरह के बदलाव होते रहते हैं. कई बातें ऐसी हैं, जो सामने नहीं आ पातीं. ऐसी ही एक बात हाल में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के सेट पर बताई. दरअसल, ‘केबीसी’ के फिनाले में ​विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगे. इस दौरान अमिताभ ने फिल्म ‘गुड्डी’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.

फिल्म ‘गुड्डी’ से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. शो के दौरान अमिताभ ने खुलासा किया किया कि उन्हें कैसे फिल्म ‘गुड्डी’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अमिताभ इस​ फिल्म में जया भादुड़ी के अपोजिट थे और उन्होंने फिल्म की 10​ दिनों की शूटिंग भी कर ​ली थी.

राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ बनी वजह
अमिताभ ने फिल्म को लेकर बताया कि वे फिल्म ‘गुड्डी’ को लेकर उत्साहित थे. उन्होंने फिल्म के लिए 10 दिनों की शूटिंग कर ली थी, लेकिन अचानक फिल्ममेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर करने का फैसला कर लिया. दरअसल, राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ में भी अमिताभ अहम रोल में थे. ऐसे में ‘गुड्डी’ के निर्देशक नहीं चाहते थे कि दोनों फिल्मों के बीच कॉम्पिटिशन हो. उन्होंने अमिताभ से फिल्म छोड़ने के लिए कहा.  इसके बाद, अमिताभ की जगह फिल्म में धर्मेन्द्र को कास्ट कर लिया गया. यही वजह रही कि जया की ​डेब्यू फिल्म का अमिताभ हिस्सा नहीं बन सके. बता दें कि ‘गुड्डी’ और ‘आनंद’ 1971 में आई थी और दोनों ही फिल्मों को ऋषिकेश मुखर्जी ने निर्देशित किया था.

Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan, Rajesh khanna





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments