Home National अमृतपाल सिंह, अजनाला कांड, PAK से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी… CM भगवंत मान की अमित शाह से अहम मुद्दों पर चर्चा

अमृतपाल सिंह, अजनाला कांड, PAK से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी… CM भगवंत मान की अमित शाह से अहम मुद्दों पर चर्चा

0
अमृतपाल सिंह, अजनाला कांड, PAK से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी… CM भगवंत मान की अमित शाह से अहम मुद्दों पर चर्चा

[ad_1]

एस. सिंह

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की है और फैसला किया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा संबंधी सभी मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी. सूत्रों ने कहा है कि सीएम मान ने गृह मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों और स्वयंभू सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी दी है.

23 फरवरी को स्वयंभू सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों ने अपने एक साथी की रिहाई के लिए अजनाला थाने पर हमला कर दिया था. मान ने पंजाबी में एक ट्वीट में कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र-पंजाब मिलकर काम करेंगे. मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सरहद पार से नशों और हथियारों की सप्लाई को रोकने के लिए के साथ फंड अलॉट करने की अपील की है.

पंजाब को फिर सुलगाने की साजिश! अमृतपाल सिंह पर हो सकता है हमला, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को सरहद पार से नशों और हथियारों की सप्लाई के लिए ड्रोन के प्रयोग के बारे अवगत करवाया. इस पर चिंता ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसको सख़्ती के साथ रोकने की ज़रूरत है जिसके लिए केंद्र सरकार का सहयोग ज़रूरी है. भगवंत मान ने इस चुनौती को मुंह-तोड़ जवाब देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के दख़ल की मांग की है.

Exclusive: अमृतपाल को ISI ने ही पढ़ाया पाठ, सिखों को भड़काने के लिए भेजा भारत- सूत्र

मुख्यमंत्री ने अमित शाह को नई चुनौतियों का प्रभावी ढंग के साथ मुकाबला करने के लिए राज्य पुलिस फोर्स के आधुनिकीकरण को यकीनी बनाने के लिए खुले दिल से फंड मुहैया करवाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सरहद पार से हो रही घुसपैठ और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को अत्याधुनिक यंत्र और हथियार मुहैया करवाना समय की मुख्य ज़रूरत है. भगवंत मान ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को कायम रखने के लिए यह सबसे ज़रूरी है.

मुख्यमंत्री ने अमित शाह के साथ पंजाब की तरफ से पकड़े गए गैंगस्टरों के बारे भी विस्तार के साथ बातचीत की. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत करवाया कि राज्य सरकार गैंगस्टरों के विरुद्ध कोई नरमी न बरतने की नीति पर चल रही है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार हर कीमत पर राज्य में अमन-कानून को बरकरार रखने के लिए पाबंद है.

Tags: Amit shah, Bhagwant Mann

[ad_2]

Source link