Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalअमृतपाल सिंह के फरार होने में मददगार कार इस राज्य में रजिस्टर्ड,...

अमृतपाल सिंह के फरार होने में मददगार कार इस राज्य में रजिस्टर्ड, खुले कई चौंकाने वाले राज


खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के फरार होने में मददगार साबित होने वाली कार का पता चल गया।खूफिया एजेंसी को जांच में कार से जुड़े कई चौंकाने वाले राज भी पता चले हैं। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी अब कार और कार मालिक से जुडे़ हर एंगल पर गहनता से छानबीन कर रही है। 

भगोड़े अमृतपाल जिस कार से फरार है, वह काम उत्तराखंड के रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है। की तलाश में जुटी में पंजाब पुलिस को फगवाड़ा में मिली कार रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2018 में इसका यहां परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। हालांकि, जिले का इस कार को लेकर सिर्फ परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन तक का वास्ता है।

खूफिया एजेंसी द्वारा यूपी बॉर्डर पर सख्ती की गई है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। यूपी में पीलीभीत जिले के जत्थेदार के नाम पर ही यह कार रजिस्टर्ड है। इस कार के रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय पते में सितारगंज निवासी एक व्यक्ति का पता इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें:अमृतपाल सिंह महिला की मदद से फरार…विदेश भागने के टिप पर बॉर्डर पर एक्शन प्लान

सूत्रों के मुताबिक, यूएसनगर व यूपी पुलिस की संयुक्त जांच में यह बात सामने आयी है कि इस कार के साथ यूपी के ही एक सेवादार 23 मार्च से लापता हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच में सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि इस कार को लेकर वह सेवादार अकेले जा रहे हैं। इसके अलावा अब तक की जांच में यूएस नगर जिले में अमृतपाल के यहां आने या यहां से कोई मदद के कोई इनपुट नहीं मिले हैं।

बताया गया है कि यह सेवादार तब से लापता हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। ऐसे में जांच एजेसियां और पुलिस टीमें इस सेवादार के बारे में जानकारी मिलने का इंतजार रही हैं। यह प्रकरण सामने आने के बाद ऊधमसिंह नगर जिले की एसओजी और यूपी की एसओजी ने संयुक्त रूप से पूछताछ भी की है।

यह भी पढ़ें:अमृतपाल सिंह का अंतरराष्ट्रीय  बॉर्डर पार कर नया ठिकाना? नेपाल में तलाश रहे पुलिस के खबरी

वहीं यूएसनगर जिला पुलिस पंजाब पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी संपर्क साध रही है। यूएस नगर और यूपी पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि जिस कार को पंजाब में बरामद किया है, उसका अधिकांश तौर पर इस्तेमाल सामान की सप्लाई के लिए होता रहा है। यह कार अक्सर उक्त सेवादार के पास ही रहती थी। 

यूपी वाले करा लेते हैं उत्तराखंड से रजिस्ट्रेशन

रुद्रपुर। यूपी का सीमावर्ती क्षेत्र यूएस नगर जिले से जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड में रोड टैक्स यूपी की अपेक्षा कम होने के चलते सीमावर्ती जिले के लोग वाहन का रजिस्ट्रेशन अक्सर उत्तराखंड से करा लेते हैं। इसके लिए स्थानीय पते की जरूरत होती है। लोकल में भी अधिकांश लोगों की रिश्तेदारियां हैं। ऐसे में स्थानीय पता लिखने में भी आसानी हो जाती है।

नैनीताल पुलिस ने तेज किया चेकिंग अभियान 

हल्द्वानी। अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से कुमाऊं की पुलिस अलर्ट पर है। नैनीताल पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने अमृतपाल के कुमाऊं में होने की संभावना जताई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एजेंसियों के इनपुट के बाद से पुलिस अलर्ट पर है। हर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। मुखबिर तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है। जिले की सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया टीम को हर एंगिल से जांच को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:अमृतपाल सिंह के समर्थन में समर्थकों की इस हरकत से पुलिस भी रह गई दंग, UP सहित नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अलर्ट 

पंजाब के फगवाड़ा में मिली कार यूएसनगर जिले में सिर्फ रजिस्टर्ड है। इस कार को लेकर जिले की एसओजी ने यूपी की एसओजी के साथ मिलकर पूछताछ की है। अब तक सामने आया है कि यूपी के एक सेवादार इस कार के साथ 23 मार्च से लापता हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में पंजाब जाने की बात कही थी। तब से उनकी कोई जानकारी नहीं है। उनके मिलने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी कि किन परिस्थितियों में यह कार पंजाब में मिली। फिलहाल हम यूपी और पंजाब पुलिस के साथ जांच एजेसियों के भी संपर्क में हैं। 

डॉ.मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments