हाइलाइट्स
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की रविवार को गिरफ़्तारी हुई.
गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो में उसने अपने मंसूबे बताए हैं.
अमृतपाल ने कहा कि हम इस धरती पर लड़े है और लड़ते रहेंगे
एस. सिंह
चंडीगढ़. 18 मार्च से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को रविवार को पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले गांव के गुरुद्वारे में अमृतपाल ने संगत को संबोधित भी किया जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमृतपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिख नौजवानों पर जो हुकूमत ने सिख नौजवानों पर जुल्म ढाया है, वो वह दुनिया के सामने आ गया है. उसने कहा कि अगर पुलिस चाहती तो गिरफ्तारी के और भी तरीके हो सकते है और मैं सहयोग करने के लिए तैयार था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खालिस्तानी समर्थक ने का कि हम दुनिया की अदालत में गुनहगार हो सकते हैं लेकिन सच्चे पातशाह के नहीं. अमृतपाल ने कहा कि हम इस धरती पर लड़े है और लड़ते रहेंगे. हम कहीं भागने वाले नहीं है.
संगत का संबोधन में धन्यवाद करते हुए अमृतपाल कहा कि एक महीने से एक लंबे घेरे में महफूज रहना संगत की अरदास और गुरु महाराज की कृपा के बिना संभव नहीं था. यह सब गुरु महाराज की कृपा से ही संभव हुआ है. खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि अब उसने गिरफ्तारी देने का फैसला किया और पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकद्दमों के खिलाफ वह अदालत में लड़ेंगे. संगत से वारिस पंजाब दे के मुखिया ने खालसा वहीर और अमृत संचार जारी रखने की अपील की है और कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे छोड़ कर अमृत छकना चाहिए और शस्त्र धारण कर पंजाब के हकों के लिए लड़ना चाहिए.
उधर पंजाब पुलिस के प्रवक्ता आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 35 दिनों तक लगातार दबाव बनाए रखा. पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में स्थानांतरित किया गया है, जहां उसके आठ सहयोगी पहले से ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत बंद हैं. आईजी ने कहा कि अमृतपाल को रोडे से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे पास विशेष इनपुट थे कि वह रोडे गांव गुरुद्वारे में छिपा हुआ है.
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी चरमपंथी अमृतपाल सिंह को पंजाब से डिब्रूगढ़ जेल ही क्यों ले जाया गया, कितनी है सुरक्षित?
पुलिस ने गांव को घेर लिया था लेकिन हम गुरुद्वारे में नहीं घुसे क्योंकि एक धार्मिक स्थल की मर्यादा हमारे लिए सर्वोच्च है. सुखचैन सिंह ने कहा कि अमृतपाल ने गिरफ्तारी दी क्योंकि उसके पास भागने के लिए कोई जगह नहीं थी.उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस इसकी खुफिया शाखा, साथ ही अमृतसर ग्रामीण पुलिस और मोगा की स्थानीय इकाइयां इस अभियान में शामिल थीं. उन्होंने खुलासा किया कि आज अमृतपाल के अलावा किसी और को गिरफ्तार नहीं किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Bhagwant Mann, Punjab Police
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 22:43 IST