20 हजार रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए शानदार ऑफर है। इस धमाकेदार ऑफर में आप OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (6GB+128GB) को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन की MRP 19,999 रुपये है। डील में यह 18,999 रुपये में मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। अमेजन पर यह फोन 13,300 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है। पुराने फोन के बदले अगर आपको फुल एक्सचेंज मिलता है, तो यह फोन 18,999 – 13,300 यानी 5,699 रुपये में आपका हो जाएगा। फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6GB LPDDR4x रैम और 128GB के UFS2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
बड़ा झटका! अब इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा Whatsapp, देखें लिस्ट
डार्क मोड फीचर के साथ आने वाले इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।