Home Tech & Gadget अमेजन पर धमाकेदार ऑफर! आधे दाम में खरीदें 12GB रैम वाला 5G फोन, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे

अमेजन पर धमाकेदार ऑफर! आधे दाम में खरीदें 12GB रैम वाला 5G फोन, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे

0
अमेजन पर धमाकेदार ऑफर! आधे दाम में खरीदें 12GB रैम वाला 5G फोन, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro 5G पर तगड़ी डील मिल रही है। अमेजन की डील में आप 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को 42 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 84,999 रुपये से घट कर 48,999 रुपये हो गई है। HDFC, SBI और ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस डिस्काउंट के बाद फोन 46,999 रुपये यानी लगभग आधे दाम में आपका हो सकता है। इस फोन को आप 24,900 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। शाओमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे और धांसू डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.73 इंच का WQHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसका टच सैंप्लिंग रेट 480Hz का है। फोन में आपको 12जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है। 

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन जबर्दस्त है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सलल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

लॉन्च से पहले सामने आया गैलेक्सी Z फ्लिप 5 फोन का फोटो, धांसू है लुक 

फोन में दी गई बैटरी 4600mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बूस्ट मोड में फोन की बैटरी को 18 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। इस फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।

(Photo: clubic)

[ad_2]

Source link