[ad_1]
अमेजन पर एक दिन का बंपर ऑफर लाइव है। कंपनी यूजर्स को डील ऑफ द डे में 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही है। यह ऑफर iQOO Z6 Pro 5G हैंडसेट के लिए है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 27,990 रुपये है। अमेजन की डील ऑफ द डे में इस पर 29 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घट कर 19,999 रुपये हो गई है। खास बात है कि फोन को आप 15,200 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज अमाउंट मिलने पर iQOO Z6 Pro 5G केवल 19,999 – 15,200 यानी 4,799 रुपये में आपका हो सकता है। पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2404×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन 4जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है, जिससे इसकी टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है।
इस 5G फोन में आपको स्नैपड्रैगन 778 5G प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
धूम मचाने आज आ रहा Poco का तगड़ा स्मार्टफोन, सस्ते दाम में मिलेंगे सेगमेंट के बेस्ट फीचर
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी बैटरी को 18 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।
(Photo: GSMArena)
[ad_2]
Source link