Home Tech & Gadget अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकती है ये स्मार्टवॉच, 10 हजार के बजाय केवल ₹1,998 में खरीदें; लिमिटेड टाइम डील

अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकती है ये स्मार्टवॉच, 10 हजार के बजाय केवल ₹1,998 में खरीदें; लिमिटेड टाइम डील

0
अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकती है ये स्मार्टवॉच, 10 हजार के बजाय केवल ₹1,998 में खरीदें; लिमिटेड टाइम डील

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नई स्मार्टवॉच खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करने वाला वक्त अब जा चुका है और बेहद कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाले वियरेबल्स खरीदे जा सकते हैं। अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच इन दिनों खास डील के साथ बंपर डिस्काउंट पर मिल रही है और इसे 80 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इतनी कम कीमत में यह बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टवॉच बन जाती है।

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Fire-Boltt Phoenix Smart Watch बेस्ट-सेलर है और सबसे ज्यादा खरीदी जाती है। अच्छी बात यह है कि इस स्मार्टवॉच को 28 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने रेट किया है, इसके बावजूद वॉच की रेटिंग्स 4.3 स्टार्स हैं। यानी कि यह स्मार्टवॉच ना सिर्फ खूब खरीदी जा रही है, बल्कि इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। अब आप इसे बंपर छूट पर खरीद सकते हैं।

देसी कंपनी लाई धांसू कॉलिंग स्मार्टवॉच, प्रीमियम फीचर्स और कीमत 1500 रुपये से कम

बंपर डिस्काउंट पर मिल रही है Fire-Boltt Phoenix

गोल डायल वाली प्रीमियम दिखने वाले Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच की कीमत भारतीय मार्केट में 9,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, लिमिटेड टाइम डील के साथ इसपर 80 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे 1,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इसे खरीदने पर 150 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

ऐसे हैं Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच के फीचर्स

डिजाइन के मामले में Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच किसी प्रीमियम वियरेबल को टक्कर देती है। इसमें 1.3 इंच का गोल TFT डिस्प्ले 240×240 पिक्सल्स हाई रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इस वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी मिलता है। डायलपैड के अलावा इसमें रिसेंट कॉल्स ऐक्सेस करने और फोन में सेव कॉन्टैक्ट्स Sync करने का विकल्प मिलता है।

कभी नहीं मिला इतना बड़ा डिस्काउंट! सैमसंग गैलेक्सी वॉच पर 19,000 रुपये की छूट

स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और कैलोरीज से लेकर स्टेप्स तक ट्रैक किए जा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में IP67 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के अलावा SpO2 मॉनीटरिंग और ब्रीदिंग प्रैक्टिस के विकल्प भी मिलते हैं। कंपनी की मानें तो इस वॉच से फुल चार्ज पर 5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। 

[ad_2]

Source link