Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअमेजन पर सोनी, सैमसंग समेत इन 6 ईयरफोन पर बड़ी छूट, सबसे...

अमेजन पर सोनी, सैमसंग समेत इन 6 ईयरफोन पर बड़ी छूट, सबसे सस्ता ₹999 का


म्यूजिक लवर्स के लिए खुशखबरी है। अमेजन पर हेडफोन, साउंडबार समेत ढेर सारे ऑडियो प्रोडक्ट इस समय सस्ते दाम में मल रहे हैं। दरअसल, Amazon World Music Fest लाइव हो चुका है जहां सैमसंग, बोट, सोनी, स्कलकैंडी, नॉइस जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के हेडफोन, पार्टी स्पीकर और साउंडबार पर आकर्षक डील्स मिल रही है। यह फेस्ट 21 जून 2023 तक लाइव रहेगा। किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट, देखें लिस्ट..

1. boAt Rockerz 245 pro bluetooth Neckband: वायरलेस नेकबैंड 60% वॉल्यूम पर टाइप सी इंटरफेस के माध्यम से एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक का कुल प्लेटाइम प्रदान करते हैं। यह लो लेटेंसी बीस्ट मोड से लैस है, जो गेमिंग और बिंग-वॉचिंग सेशन के लिए एकदम सही सेटअप है। यह अमेजन पर 999 रुपये में उपलब्ध है।

2. boAt Airdopes Atom 81: बोट एयरडोप्स 81 में केस के साथ कुल 50 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में हर ईयरबड्स 10 घंटे तक चलता है। ईयरबड्स के खास फीचर्स में तेज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नॉइज कैंसिलेशन शामिल हैं। यह सबसे ज्यादा बिकने वाले हेडफोन में से एक है और केवल 999 रुपये में उपलब्ध है।

₹10000 में लें 200MP कैमरे वाला 5G फोन, इसमें 8GB रैम भी; 7 min की चार्जिंग में दिनभर चलेगा

3. Noise Buds VS401: नॉइज बड्स VS401 में भी 50 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। यह क्वाड माइक के साथ आते हैं और इसमे नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। इसके खास फीचर्स में 10-मिनट का इंस्टाचार्ज, 50ms तक लो लैटेंसी के साथ डेडिकेटेड गेमिंग मोड, ब्लूटूथ v5.3 और IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग शामिल है। यह अमेजन पर 1,299 रुपये में मिल रहा है।

4. Skullcandy Dime: डाइम ईयरबड में 3.5 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिलता है। केस से इसे 2 बार फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, यह ऑटो कनेक्ट, सिक्योर नॉइज आइसोलेटिंग फिट, IPX4 स्वेट और वॉटर-रेसिस्टेंट फीचर्स के साथ आता है। इसे अमेजन से 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

आ गई 12 दिन चलने वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच, इसमें 1.96 इंच एमोलेड डिस्प्ले; कीमत भी कम

5. Samsung Galaxy Buds2 Pro: सैमसंग गैलेक्सी बड्स2 प्रो एडवांस्ड फ्लो टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कंफर्ट और क्लैरिटी के लिए ईयर कैनाल के प्रेशर को कम करने और शोर को कम करने में मदद करता है। जिससे हाई क्वालिटी वाला साउंड बना रहता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 5 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। Amazon पर इसे सभी बैंकों पर फ्लैट 3000 रुपये की छूट के साथ 16,990 में खरीदा जा सकता है।

6. Sony WH-1000XM5: ये हेडफोन शानदार साउंड के साथ आते हैं और नए वी1 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, यह लगातार 40 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम, क्रिस्टल क्लियर हैंड्स-फ्री कॉलिंग, सटीक वॉयस पिकअप और एक एडवांस्ड ऑडियो सिग्नल प्रोसेसिंग प्रदान करता है। इसे अमेजन पर 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments