ऐप पर पढ़ें
Amazon ने 10 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता टैबलेट लॉन्च कर दिया है। अमेजन के नए टैबलेट की शुरुआती कीमत 11 हजार रुपये के लगभग है। दरअसल, अमेजन की टैबलेट की फायर लाइनअप अपने किफायती कीमत के लिए पॉपुलर है। अमेजन ने अब लाइनअप में नया Amazon Fire HD 10 (2023) Tablet जोड़ा है। कंपनी ने इस टैबलेट को चुपचाप लॉन्च करते हुए अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
Amazon Fire HD 10 (2023) की कीमत और उपलब्धता
रैम और स्टोरेज के हिसाब से Amazon Fire HD 10 (2023) को दो कॉन्फिगरेशन – 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। लॉकस्क्रीन विज्ञापनों के साथ इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 139.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 11,630 रुपये) और 179.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 14,952 रुपये) है। यदि आप अपने टैबलेट पर विज्ञापन नहीं चाहते हैं, तो आपको क्रमशः USD 154.99 (लगभग 12,875 रुपये) और USD 194.99 (लगभग 16,198 रुपये) का भुगतान करना होगा। इच्छुक खरीदार ब्लैक, लिलाक और ओसियन कलर्स में इसे खरीद सकते हैं।
70% तक सस्ते मिल रहे ये पांच 55 इंच Smart TV, लिस्ट में Sony और Xiaomi भी; सबसे सस्ता ₹26000 में
चलिए डिटेल में जानते हैं Amazon Fire HD 10 (2023) में क्या क्या खास मिलता है:
64GB तक स्टोरेज और दमदार कैमरा
नए अमेजन फायर एचडी 10 (2023) टैबलेट में 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जो उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो एंटरटेनमेंट और स्टडी के लिए बड़े डिस्प्ले पैनल पसंद करते हैं। इसके चारों तरफ बड़े बेजल्स हैं लेकिन ये टैबलेट को पकड़ने और एक्सीडेंटल टच से बचने में मदद करते हैं। इसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि पिछले मॉडल की तुलना में यह 25% तेज परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 3GB रैम है। माइक्रो एसडी कार्ड से आप इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। टैबलेट में 5MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।
पार्टी में मचेगी धूम: 80% तक सस्ते मिले रहे ब्रांडेड स्पीकर और ईयरबड्स, देखें 10 बेस्ट डील
लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलस सपोर्ट
कंपनी ने फिलहाल टैब की बैटरी कैपेसिटी के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसमें 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। टैबलेट 9W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग चार घंटे का समय लगता है। किफायती होने के बावजूद, फायर एचडी 10 (2023) में अमेजन स्टाइलस पेन सपोर्ट मिलता है। फायर एचडी मैक्स 11 के बाद स्टाइलस को सपोर्ट करने वाला यह दूसरा फायर टैबलेट है। हालांकि, स्टाइलस टैबलेट के साथ नहीं मिलता, इसे आपको अलग से खरीदना होगा।