
[ad_1]
मुरिएटा (अमेरिका). दक्षिण कैलिफॉर्निया में शनिवार को हुई विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना लॉस एंजिलिस और सैन डिएगो के बीच कैलिफॉर्निया के मुरिएटा शहर में हवाई अड्डे के निकट हुई. ‘केटीएलए’ टीवी स्टेशन की खबर के अनुसार विमान लास वेगास में हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था.
संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार यह सेसना सी550 वाणिज्यिक विमान था. रिवरसाइड काउंटी अग्निशमन विभाग के अनुसार, अधिकारियों को तड़के सवा 4 बजे के बाद जलता हुआ विमान मिला, जिसके तुरंत बाद विमान में सवार छह लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
.
Tags: California, Los Angeles
FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 09:00 IST
[ad_2]
Source link