Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeNationalअमेरिका को टक्‍कर देगा चीन, AI की दुनिया में रखा कदम, क्‍या...

अमेरिका को टक्‍कर देगा चीन, AI की दुनिया में रखा कदम, क्‍या है प्‍लान? जानें


नई दिल्‍ली. चैट जीपीटी एआई टूल को दुनिया में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक  क्रांतिकारी कदम माना जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह  टूल घंटों का काम मिनटों में कर सकता है. चाहे आर्टिकल लिखना हो या फिर किसी की हूबहू आवाज निकालनी हो, यह आविष्कार बड़े-बड़े काम पलक झपकने जितनी तेजी से कर सकता है. पश्चिमी देशों की इस खोज को टक्‍कर देने के लिए चीन ने भी अपनी तैयारी कर ली है. खबरों की मानें तो ड्रैगन नेअपना AI टूल आज मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है. चीन के इस ओपन एआई को सरकार की भी मंजूरी मिल चुकी है.

चीनी इंटरनेट दिग्गज Biadu का AI से लेस भाषा मॉडल ERNIE बॉट गुरुवार से आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है. इसके अलावा, खबरों की मानें तो Tencent, Huawei और iFlytek सहित अन्य तकनीकी दिग्गजों ने भी आम जनता तक पहुंच प्रदान करने की मंजूरी प्राप्त कर ली है. चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स में छपे Biadu कंपनी के बयान में कहा गया, ‘ERNIE बॉट के अलावा कंपनी नए AI-नेटिव ऐप्स का एक सूट लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो उपयोगकर्ताओं को जेनरेटिव AI की चार मुख्य क्षमताओं- अर्थात समझ, पीढ़ी, तर्क और मेमोरी का पूरी तरह से अनुभव करने की अनुमति देगी.

यह भी पढ़ें:- रक्षाबंधन पर उत्‍तर भारत में कैसा रहेगा मौसम, कर्नाटक-तमिलनाडु समेत 15 राज्‍यों में होगी बारिश, जानें IMD अपडेट

रिपोर्ट में बताया गया कि ERNIE बॉट Baidu के ERNIE फाउंडेशन मॉडल पर आधारित है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 से अधिक आधिकारिक मूल्यांकनों में लगातार पहले स्थान पर रहा है. मार्च के मध्य में इसे पहली बार लॉन्च किया गया था. ERNIE बॉट पश्चिमी देशों के चेट जीपीटी के पहले प्रतिद्वंद्वियों में से एक है. अलीबाबा, बाइटडांस और आईफ्लाइटेक जैसे कई चीनी तकनीकी कंपनियों ने भी अपने खुद के AI मॉडल को जारी किया है. घरेलू समाचार साइट bjnews.com की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कुल 11 AI-जनरेटेड भाषा मॉडल को मंजूरी दे दी गई है और ये आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे.

Tags: America News, Artificial Intelligence, China news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments