फ्रांस इस वक्त भारत का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा सहयोगी देश है। भारत और फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल भी मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों में कई महत्वपूर्ण रक्षा समझौते होने की भी उम्मीद है। दोनों देशों के बीच यह संबंध आपसी विश्वास और परस्पर सम्मान देने की भावना से विकसित हुआ है।