अमेरिका ने आज अपनी परमाणु मिसाइल मिनटमैन-3 का परीक्षण किया है। मिनटमैन-3 परमाणु हमला करने में सक्षम अमेरिका की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक है। इसकी रेंज 10000 किलोमीटर है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस परीक्षण की पुष्टि की हैस, लेकिन वैश्विक घटनाओं से इसके संबंध को नकार दिया है।