Home World अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर शुरू किया समुद्र में पनडुब्बी रोधी अभ्यास, भड़के किम जोंग!

अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर शुरू किया समुद्र में पनडुब्बी रोधी अभ्यास, भड़के किम जोंग!

0
अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर शुरू किया समुद्र में पनडुब्बी रोधी अभ्यास, भड़के किम जोंग!

[ad_1]

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : AP/REPRESENTATIONAL
प्रतीकात्मक फोटो

किम जोंग भले ही एक के बाद एक लगातार बैलिस्टिक मिसाइलों का धड़ाधड़ परीक्षण कर रहे हों, लेकिन अमेरिका उत्तर कोरिया के सामने हर बार चुनौती पेश कर रहा है। अमेरिका ने फिर जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर समुद्र में पनडुब्बी सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। यह बात फिर उत्तर कोरिया को नागवार गुजर रही है। इससे अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव और बढ़ सकता है।

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान की नौसेनाओं ने बीते छह महीने में सोमवार को अपना पहला पनडुब्बी रोधी अभ्यास शुरू किया, जिसका मकसद उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते मिसाइल खतरे के खिलाफ अपना समन्वय मजबूत करना है। उत्तर कोरिया की ओर से हाल में इस तरह के परमाणु हथियारों को सामने लाया गया है जिससे उसके 2017 के बाद पहला परमाणु परीक्षण करने की आशंका बढ़ गई है। इसी पृष्ठभूमि में तीन देशों का यह दो दिवसीय पनडुब्बी रोधी अभ्यास हो रहा है।

परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम यूएसएस निमित्ज़ विमानवाहक पोत शामिल

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समुद्री अभ्यास दक्षिण कोरिया के दक्षिणी द्वीप जेजू के अपटतीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हो रहा है। बयान के मुताबिक, इसमें परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम यूएसएस निमित्ज़ विमानवाहक पोत और दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के नौसैन्य विध्वंसक पोत शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया की पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य हथियारों के कारण पानी के नीचे उपजे सुरक्षा खतरे की प्रतिक्रिया में तीनों देशों की क्षमता में सुधार करना है।

उत्तर कोरिया द्वारा पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली मिसाइलें अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए बड़ा खतरा हैं, क्योंकि इन मिसाइलों का पहले से पता लगा पाना या देख पाना बहुत मुश्किल है। उत्तर कोरिया ने हाल के वर्षों में पानी के नीचे से छोड़े जाने वाली उन्नत मिसाइलों का परीक्षण किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन



[ad_2]

Source link