Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeWorldअमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत मामले में बड़ी खबर,...

अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत मामले में बड़ी खबर, टक्कर मारने वाले पुलिस अधिकारी पर नहीं चलेगा केस – India TV Hindi


Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

वाशिंगटन:  भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जाह्नवी को कार से टक्कर मारने वाले सिएटल पुलिस के अधिकारी पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। यह सुनकर जाह्नवी के परिवार वालों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि ‘‘पर्याप्त’’ सबूतों के अभाव में आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी है। ‘फॉक्स13 सिएटल’ की खबर के मुताबिक किंग काउंटी के अभियोजक कार्यालय से बुधवार को बताया कि वे सिएटल के पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोप नहीं लगाएंगे।

बता दें कि कंडुला (23) को पिछले साल जनवरी में सिएटल में सड़क पार करते हुए पुलिस के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस की यह गाड़ी डेव चला रहा था। वह अत्यधिक मादक पदार्थ के सेवन के मामले की एक सूचना मिलने के बाद घटनास्थल की ओर 119 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाकर जा रहा था। कंडुला को कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह 100 फुट दूर जाकर गिरी थी। सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी ‘बॉडीकैम’ फुटेज में अधिकारी डेनियर ऑडरर को इस भीषण दुर्घटना को लेकर हंसते हुए देखा गया और उसने इसमें डेव की गलती होने की बात खारिज कर दी थी।

अभियोजक ने कहा सुबूतों का अभाव

खबर में बताया गया है कि किंग काउंटी की अभियोजक अटॉर्नी लीसा मैनियन ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पास आपराधिक मामले को साबित करने के लिए सबूतों का अभाव है। बयान में यह भी कहा गया है कि अभियोजक कार्यालय ने यह भी पाया कि सिएटल के पुलिस अधिकारी ऑडरर द्वारा की गयी टिप्पणियां ‘‘घटिया और काफी चिंताजनक’’ हैं। ऑडरर जनवरी में हुए इस हादसे में शामिल नहीं था लेकिन उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘लेकिन वह मर गयी है।’’ वह फोन पर हंस रहा था। उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘खैर वह 26 साल की थी। उसकी कोई खास अहमियत नहीं थी।’’ हालांकि, ऑडरर को इन टिप्पणियों के लिए बर्खास्त किया जा सकता है।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

अगर आप भी मंगल ग्रहवासी बनना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए आवेदन, NASA पूरा करने जा रहा मानवों का सबसे बड़ा सपना

इजरायल के हमले से ईरान की फट गई गैस पाइपलाइन, विस्फोट को तेहरान ने बताया बड़ी साजिश

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments