Home World अमेरिका में भारी बर्फबारी का सितम! 2 हजार से अधिक फ्लाइट कैंसिल, माइनस में पहुंचा तापमान

अमेरिका में भारी बर्फबारी का सितम! 2 हजार से अधिक फ्लाइट कैंसिल, माइनस में पहुंचा तापमान

0
अमेरिका में भारी बर्फबारी का सितम! 2 हजार से अधिक फ्लाइट कैंसिल, माइनस में पहुंचा तापमान

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमेरिका में भारी बर्फबारी ने क्रिसमस की छुट्टियों पर पानी फेरा
गुरुवार को 2,270 के करीब अमेरिकी उड़ानें रद्द
भारी बर्फबारी से ट्रेन और बस सेवा भी प्रभावित

वाशिंगटन. अमेरिका में यह क्रिसमस (Christmas) त्योहार का मौसम है. लोग इस दौरान छुट्टियों पर होते हैं. लेकिन भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) ने लोगों की छुट्टियों के प्लान पर पानी फेर दिया है. क्रिसमस की छुट्टियों से पहले गुरुवार को भारी बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड के कारण 2,270 से अधिक अमेरिकी उड़ानें (American Flights) रद्द कर दी गईं. लगातार भारी बर्फबारी से तापमान काफी गिर गया है. साथ ही बारिश के साथ हवाएं भी चल रही हैं. इसका असर बस और ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है. यात्रा के तमाम विकल्प बाधित हो गए हैं.

CNN के मुताबिक फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार अमेरिकी एयरलाइंस (American Airlines) ने गुरुवार को शाम 6 बजे तक 2,270 से करीब अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दीं. वहीं शुक्रवार के लिए लगभग 1,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं. शनिवार के लिए 85 उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई थीं. गुरुवार को उड़ानों में काफी देरी देखने को मिली, इस देरी ने 7,400 उड़ानों को प्रभावित किया.

फ्लाइटअवेयर डेटा के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभावित शिकागो और डेनवर हैं, जहां गुरुवार को प्रत्येक हवाईअड्डे पर सैकड़ों उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को रद्द कर दिया गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की एक नोटिस के अनुसार गुरुवार को शिकागो के ओ हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औसतन 159 मिनट की देरी से फ्लाइट उड़ान भर रही थी. ओ हारे में तापमान शाम 5 बजे के आसपास -13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.

पढ़ें- भारत की UNSC अध्यक्षता का हुआ समापन, आतंकवाद और समुद्री सुरक्षा पर रहा फोकस

डलास लव, डलास-फोर्ट वर्थ, डेनवर और मिनियापोलिस हवाईअड्डों पर प्रस्थान करने वाले विमानों को सुरक्षित यात्रा के लिए डी-आइसिंग लिक्विड के छिड़काव की भी आवश्यकता पड़ रही है. इस बीच, कई एयरलाइनों ने मौसम की मार को देखते हुए यात्रियों को बिना किसी पेनल्टी के यात्रा में बदलाव का ऑफर भी दिया है, जिन लोगों की फ्लाइट अभी भी प्रस्थान करने वाली है, उन्हें सुरक्षा के लिहाज से हवाईअड्डे पर सामान्य समय से पहले पहुंचने का अनुरोध किया गया है.

Tags: America, Flight cancelled, Heavy snowfall

[ad_2]

Source link