Home World अमेरिकी पत्रकार ने खोला ‘आतंकी पाकिस्तान’ का कच्चा-चिट्ठा, शेयर किया 2001 का किस्सा

अमेरिकी पत्रकार ने खोला ‘आतंकी पाकिस्तान’ का कच्चा-चिट्ठा, शेयर किया 2001 का किस्सा

0
अमेरिकी पत्रकार ने खोला ‘आतंकी पाकिस्तान’ का कच्चा-चिट्ठा, शेयर किया 2001 का किस्सा

[ad_1]

asra nomani, pakistan, bahawalpur, india pakistan war, india pakistan tension, terrorist camps in pa
Image Source : FILE
भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को उड़ाया

अमेरिकी पत्रकार असरा नोमानी ने आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान का कच्चा-चिट्ठा खोलते हुए एक्स पर एक पोस्ट डाला है। असरा ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर को लंबे समय से आतंकी संगठनों के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड के रूप में पहचाना जाता रहा है। डेनियल पर्ल प्रोजेक्ट की को-फाउंडर और द वॉल स्ट्रीट जर्नल की पूर्व रिपोर्टर असरा ने बहावलपुर में आतंकी नेटवर्क के उदय का लंबे समय से लेखा-जोखा रखा है। 

अब्दुल रऊफ अजहर ने किया किया था डेनियल पर्ल का सिर कलम

असरा ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि ये एक ऐसे शहर के खिलाफ लंबे समय से पेंडिंग अटैक है, जो दशकों से आतंकवादी गतिविधियों के लिए लॉन्चपैड के रूप में काम कर रहा है। बताते चलें कि भारत ने पाकिस्तान में पनप रहे कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ अजहर भी मारा गया है। असरा के सहयोगी डेनियल पर्ल को बहावलपुर में अब्दुल रऊफ अजहर ने अगवा कर लिया था और फिर बाद में उसका सिर कलम कर दिया था।

भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को उड़ाया

असरा नोमानी ने कहा कि जब उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पता चला, जिसमें बहावलपुर समेत पाकिस्तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, तब उन्हें मालूम चल गया कि भारत पाकिस्तान के घरेलू आतंकवाद के वास्तविक केंद्रों पर हमला कर रहा है।

2001 में रिपोर्टिंग के लिए बहावलपुर आए थे डैवी पर्ल

नोमानी ने अपने दोस्त और WSJ रिपोर्टर डैनी पर्ल का एक किस्सा साझा किया, जो साल 2001 में बहावलपुर आया था और उसने देखा कि वहां खुलेआम आतंकवादी शिविर चल रहे थे। जबकि भारत की संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद जनरल परवेज मुशर्रफ ने वादा किया था कि वो पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को बंद कर देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Latest World News



[ad_2]

Source link