Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeNationalअयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बढ़ाई सुरक्षा, CISF जवानों...

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बढ़ाई सुरक्षा, CISF जवानों ने किया टेकओवर


ऐप पर पढ़ें

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाई गई है। मंगलवार रात 10 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सुरक्षा का चार्ज टेकओवर किया है। अब तक एसएसएफ के पास एयरपोर्ट की सुरक्षा का पूरा जिम्मा था। इसमें बदलाव करके अब सीआईएसएफ को ये जिम्मा सौंपा गया है। इसी के बाद अब अयोध्या के एयरपोर्ट की सुरक्षा और कड़ी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के नाते सीआईएसफ को ये जिम्मेदारी दी गई है। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को ही दी जाती है। इसी के चलते बदलाव हुआ।

बता दें कि अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 जनवरी से दिल्ली की नियमित उड़ान शुरू हो गई है। अब 16 जनवरी से अहमदाबाद के लिए उड़ने शुरू होंगी। इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को 40 से अधिक चार्टर्ड प्लेन की उतारने के लिए अनुमति भी मांगी गई है। दरअसल, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश और विदेश के कई मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसके चलते वीवीआईपी मेहमान अपने चार्टर हवाई जहाज से अयोध्या आना चाहते हैं। इन हवाई जहाजों को उतारने के लिए अनुमति मांगी गई है।

अयोध्या राम मंदिर विराजमान रामलला को पसंद है रबड़ी, ऐसे बनता है भोग

स्टेशन पर भी कड़े इंतजाम

रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर देशभर से भारी संख्या में रामनगरी श्रद्वालुओं का आगमन होगा। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम होंगे। अयोध्या में विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए 50 आरपीएफ के उपनिरीक्षक और 450 कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। जिसके लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। जल्द ही अंतिम मुहर लग जाएगी और आगामी 15 जनवरी तक फोर्स की जिले में आमद की भी संभवना जताई जा रही है। इसके अलावा अयोध्या जंक्शन पर मेटल डिक्टेटर मशीन, तीन बैग स्कैनर मशीन, पांच द्वारों पर बीएफएमडी के अलावा डाग स्क्वायड टीम की तैनाती की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments