Home National अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद एयरपोर्ट का नाम बदला, पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे उद्धाटन

अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद एयरपोर्ट का नाम बदला, पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे उद्धाटन

0
अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद एयरपोर्ट का नाम बदला, पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे उद्धाटन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

श्रीराम की नगरी अयोध्या में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब एयररपोर्ट का नाम भी बदल गया है। नए एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। नए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अभी तक इसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था। एक दिन पहले ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया था। सीएम योगी ने ही रेलवे  स्टेशन और हवाई अड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। महर्षि वाल्मिकी के नाम पर इसे करने का प्रस्ताव भी योगी सरकार का ही था। इसके साथ ही अयोध्या धाम भी जोड़ा गया है।

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के लोकार्पण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को एयरपोर्ट समेत अरबों की सौगात देंगे। इस दौरान पीएम मोदी 15 हजार 700 करोड़ की सौगात देंगे। इसमें 11 हजार करोड़ से ज्यादा के तोहफे अयोध्या के लिए होंगे। नए हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा। यह सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

टर्मिनल बिल्डिंग का आगे का भाग अयोध्या के श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है। टर्मिनल बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है। अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है। 

तीन मंजिला रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम नाम

पुनर्विकसित अयोध्या का रेलवे स्टेशन का नाम बुधवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो गया। इसका पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

[ad_2]

Source link