नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को विपक्षी एकता पर बड़ा तंज किया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार की आलोचना के लिए एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया और उन्हें पिछली शीला दीक्षित सरकार के प्रदर्शन की तुलना अपनी सरकार से करने की चुनौती दी. इस पर विपक्षी गुट I.N.D.I.A पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तंज का जिक्र करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि ‘निकाह से पहले तीन तलाक. कांग्रेस का कहना है कि हम दिल्ली में AAP के खिलाफ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. AAP का कहना है कि कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है.’
शहजाद पूनावाला इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने केजरीवाल को भ्रष्ट बताया. केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर हमला बोला. गुंडू राव के बाद पवन खेड़ा ने दिल्ली मॉडल को दी चुनौती! अलका लांबा ने केजरीवाल को कहा AAP के ठग. निष्कर्ष: @AmitShah हमेशा सही होते हैं. काम खत्म, दोस्ती खत्म.’ पिछले दिनों लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि ‘कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि इस विधेयक के पारित होने के बाद वे (AAP) आपके साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं.’ उन्होंने विपक्षी सांसदों से गठबंधन के बारे में नहीं, बल्कि दिल्ली के बारे में सोचने की अपील की.
In last few days ☺️ Nikah se pehle Teen Talaq
Congress says we will contest all seats against AAP in Delhi – AAP says Congress has no existence
Congress chief Anil Chaudhary labels Kejriwal corrupt
Kejriwal attacks Congress govt corruption in Chattisgarh
Pawan Khera… pic.twitter.com/rnUn3ieL5l
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 20, 2023
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों की भयानक स्थिति की आलोचना करने के बाद कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई. केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को रायपुर में AAP के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. कांग्रेस और AAP कई विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन राज्य स्तर पर दोनों के बीच मनमुटाव रहा है.
केजरीवाल की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि ‘रायपुर क्यों जाएं? हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रदर्शन की तुलना पिछली रमन सिंह सरकार से की जाएगी. आइए हम अपनी पसंद का एक क्षेत्र चुनें और दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाम अपनी सरकार के प्रदर्शन की तुलना करें. हम बहस के लिए तैयार हैं?’ पवन खेड़ा ने कहा कि ‘रायपुर के लिए उड़ान भरने से पहले दिल्ली की जमीनी स्थिति के बारे में बात करें, जहां पूरा शहर रसातल में जा रहा है.’
.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, BJP, Congress
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 12:25 IST