Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeSportsअर्जेंटीना बना फ्रांस फाइनल से पहले पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने...

अर्जेंटीना बना फ्रांस फाइनल से पहले पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा एसबीआई का पासबुक, जानिए क्या है कनेक्शन


ऐप पर पढ़ें

अर्जेटीना ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फीफा विश्व कप 2022 फाइनल में जगह बनाई है, जहां वह फ्रांस से भिड़ने के लिए तैयार है। अपना दूसरा और आखिरी विश्व कप फाइनल खेलने जा रहे लियोनेल मेसी पर पूरे देश की उम्मीदों का दारोमदार होगा। आठ साल पहले वह खिताबी मुकाबले में चूक गए थे लेकिन उन जख्मों को अब दोबारा हरा नहीं होने देना चाहेंगे। अर्जेंटीना ने तीन दशक से अधिक समय से विश्व कप नहीं जीता है। ऐसे में टीम की नजरें खिताब पर होंगी। वहीं फ्रांस के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI Passbook) का पासबुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे अर्जेटीना की टीम की जर्सी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल अर्जेंटीन के फाइनल में पहुंचने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI Passbook) का पासबुक शेयर करना शुरू कर दिया। इसके पीछे की वजह ये बताई गई कि भारतीय फैंस इसलिए अर्जेंटीन को पसंद कर रहे हैं क्योंकि एसबीआई का पासबुक भी अर्जेंटीना की टीम की जर्सी के जैसा है। एक यूजर ने पासबुक का फोटो शेयर करके लिखा कि इंडियन को लगता है कि अगर अर्जेंटीना हार गई तो उनके सभी पैसे डूब जाएंगे।

FIFA WORLD CUP 2022: लियोनेल मेस्सी या कायलिन एमबाप्पे, किसे मिलेगा गोल्डन बूट? बराबर गोल हुए तो

मेसी की दीवानगी पूरे विश्व की तरह भारत में भी देखने को मिलती है। मेसी के साथ भारतीय फैंस का जुड़ाव ऐसा है कि चाहे वो कोई भी फुटबॉल मैच खेल रहे हों, फैंस उनको हर हाल में देखना चाहते हैं। 

अर्जेंटीना के लिए डिएगो माराडोना के बाद मेस्सी का ही नंबर आता है लेकिन विश्व कप जीतने पर वह माराडोना के समकक्ष हो जाएंगे। माराडोना ने 1986 में मैक्सिको में टीम को खिताब दिलाया था। 

मेसी को पता है कि उनके पास यह आखिरी मौका है और वह कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते। इस विश्व कप में वह फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे के बराबर पांच गोल कर चुके हैं ।इसके साथ ही कई गोलों में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments