Home Sports अर्शदीप का दो बार स्टंप तोड़ना पड़ा बहुत भारी, BCCI को हुआ लाखों का नुकसान

अर्शदीप का दो बार स्टंप तोड़ना पड़ा बहुत भारी, BCCI को हुआ लाखों का नुकसान

0
अर्शदीप का दो बार स्टंप तोड़ना पड़ा बहुत भारी, BCCI को हुआ लाखों का नुकसान

[ad_1]

Arshdeep Singh- India TV Hindi

Image Source : IPL
Arshdeep Singh

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 214 रन लगाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। पंजाब की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने इस मैच में 4 विकेट झटके। लेकिन अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी बीसीसीआई को महंगी पड़ गई।

अर्शदीप ने तोड़े स्टंप

मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी। तब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर दूर जाकर गिरा।

बीसीसीआई को हुआ नुकसान

अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर पंजाब की टीम को जीत तो दिला दी लेकिन बीसीसीआई को इससे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपए है। अर्शदीप ने एक के बाद एक लगातार दो बार स्टंर तोड़े ऐसे में बोर्ड को लाखों का नुकसान होना तय है।

पंजाब ने जीता रोमांचक मुकाबला

पंजाब किंग्स ने मुंबई की टीम को जीतने के लिए 215 रनों का टारगेट दिया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार नहीं रही। जब ओपनर ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने कमाल की पारियां खेली। जब ये दोनों ही बल्लेबाज खेल रहे थे। तभी मुंबई की जीत निश्चित लग रही थी, लेकिन रोहित 44 रन बनाकर आउट हो गए। ग्रीन ने 67 रनों का योगदान दिया। 

रोहित के आउट होने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने संभाली। उन्होंने कुछ आकर्षक स्ट्रोक लगाए। सूर्या ने 26 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल थे। टिम डेविड ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन वह मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link