Home Life Style अलमारी में रखें ये 4 चीजें, आसानी से दूर होगी आपकी आर्थिक तंगी, जानें वास्तु के खास नियम

अलमारी में रखें ये 4 चीजें, आसानी से दूर होगी आपकी आर्थिक तंगी, जानें वास्तु के खास नियम

0
अलमारी में रखें ये 4 चीजें, आसानी से दूर होगी आपकी आर्थिक तंगी, जानें वास्तु के खास नियम

[ad_1]

हाइलाइट्स

घर में लॉकर या अलमारी को सही दिशा में रखना धन आकर्षित करता है.
लॉकर में कुछ चीजों को रखने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं.

Vastu Tips for Wardrobe : घर में धन को रखने के लिए तिजोरी का इस्तेमाल किया जाता है. वास्तु शास्त्र में घर की तिजोरी को लेकर भी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को सही दिशा में रखने से धन में वृद्धि होती है. इसके अलावा सही दिशा में रखी गई तिजोरी या अलमारी से अनावश्यक खर्च नहीं होते. तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वास्तु के अनुसार तिजोरी या अलमारी को सही दिशा में रखना कितना आवश्यक है? साथ ही जानेंगे इसमें कौन सी चीजें रखना शुभ होगा?

वास्तु के अनुसार तिजोरी या अलमारी की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी रखते समय हमेशा ध्यान रखें कि ये घर की दक्षिण दिशा में हो, जिससे इसका दरवाज़ा उत्तर दिशा की तरफ़ खुले. वास्तु शास्त्र मानता है कि तिजोरी या लॉकर को धन में वृद्धि लाने के लिए इस दिशा में रखना बेहद ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें – Shiv Mantra: बहुत शक्तिशाली है यह शिव मंत्र, जपने मात्र से होंगे ये 7 चमत्कारी फायदे

धन को बढ़ाने के लिए तिजोरी के अंदर रखें ये वस्तु

1. कुबेर यंत्र
सनातन धर्म में भगवान कुबेर को धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. दिवाली के एक दिन पहले भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ प्राप्त होता है. ऐसे में यदि आप अपने घर में धन का प्रवाह बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने घर की तिजोरी या अलमारी में एक कुबेर यंत्र रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुबेर यंत्र धन को आकर्षित करता है.

2. दर्पण
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है. तिजोरी में रखा गया दर्पण धन को दर्शाता है और दोहरी छवि बनाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी के अंदर उत्तर दिशा की दीवारों पर शीशा लगाना शुभ होता है.

3. चांदी का सिक्का या माता लक्ष्मी का चित्र
वास्तु शास्त्र मानता है कि तिजोरी की उत्तर दिशा की दीवार पर चांदी का सिक्का या माता लक्ष्मी का चित्र होना बेहद आवश्यक है. देवी लक्ष्मी का बैठी हुई मुद्रा में चित्र स्थिर धन का प्रतीक माना गया है और खड़ी हुई लक्ष्मी माता बहते हुए धन का प्रतीक हैं, इसलिए तिजोरी के अंदर माता लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा वाली तस्वीर लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें – Lucky Flower: कौन सा फूल लाएगा आपके लिए सौभाग्य? जानें अपने बर्थ मंथ के अनुसार, क्या है इनका महत्व

4. तिजोरी में रखें नकदी
वास्तु शास्त्र मानता है कि घर में रखी गई तिजोरी को ख़ाली नहीं छोड़ना चाहिए. इसके अंदर यदि आप गहने या ज़रूरी कागजात रखते हैं तो इसके साथ में आपको कुछ नकदी भी जरूर रखनी चाहिए. आपके बैंक खाते में चाहे कितनी भी धनराशि क्यों न हो, लेकिन घर की तिजोरी में नकदी रखना शुभ होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips

[ad_2]

Source link