Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअलर्ट! Phone से हटा दें IRCTC का ये App, वरना उठाएंगे नुकसान

अलर्ट! Phone से हटा दें IRCTC का ये App, वरना उठाएंगे नुकसान


IRCTC Fraud App:IRCTC एक पॉपुलर ऐप हैं, जिसकी मदद से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि IRCTC ऐप के नाम पर लोगों को ठगने का मामला भी सामने आया है। दरअसल हैक्स IRCTC का सहारा लेकर एक फर्जी ऐप बनाया है, जो ट्रेन टिकट के दौरान लोगों के साथ ठगी का काम कर रहा है। अगर आप भी ऑनलाइट ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो कहीं आपके फोन में IRCTC ऐप्स मौजूद तो नहीं है।न डाउनलोड करें ये App
IRCTCकी तरफ से एक एडवाइजरी जारी करके कहा गया है कि यूजर्स IRCTC के नाम पर irctcconnect.apk फाइल को डाउनलोड न करें। क्योंकि यह एक तरह का फ्रॉड हो सकता है। बता दें कि IRCTC के नाम वाले वेबसाइट की लिंक को वॉट्सऐप की मदद से भेजा जा रहा है। साथ ही बुकिंग करने पर सस्ते में ट्रेन टिकट देने का वादा किया जा रहा है।

WhatsApp और Telegraph यूजर्स रहें सावधान
IRCTC) ने एडवाइजरी जारी करके ‘irctcconnect.apk’ एक संदिग्ध फाइल को नहीं डाउनोड करने का निर्देश दिया है। वॉट्सऐप के साथ ही टेलीग्राम जैसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से ऐप को डाउनलोड करने का लालच दिया जा रहा है। IRCTC की माने, तो Apk फाइल काफी खतरना है।

इन बातों का रखें ख्याल

  • इस फर्जी ऐप से यूजर्स की पर्सनल जानकारी जैसे UPI डिटेल, बैंक पासवर्ड को चोरी किया जाता है।
  • ऐसे में IRCTC की ओर से इस खतरनाक एप्लीकेशन को न डाउनलोड करने की नसीहत दी गई है।
  • यूजर्स को अथॉराइज्ड ऐप IRCTC Rail Connect को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप से डाउनलोड करना चाहिए।
  • IRCTC से सलाह दी है कि यूजर्स ओटीटी पासवर्ड, पिन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग पासवर्ड और UPI डिटेल देनी होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments