[ad_1]
Sula Vineyards IPO: सुला वाइनयार्ड्स के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) निवेश के लिए 12 से 14 दिसंबर तक के लिए ओपन हुआ था। अंतिम दिन यानी 14 दिसंबर को यह इश्यू 2.33 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि सुला वाइनयार्ड्स का प्राइस बैंड ₹340-357 प्रति शेयर तय किया गया था। सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ का अलॉटमेंट हो गया है और जिन्हें यह आईपीओ अलॉट हुआ उन्हें अब शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है।
निवेशकों का कैसा रहा रिस्पाॅन्स?
आपको बता दें कि इश्यू को ऑफर पर 1,88,30,372 शेयरों के मुकाबले 4,38,36,912 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इनमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी को 4.13 गुना, रिटेल निवेशकों के हिस्से को 1.65 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों को 1.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
यह भी पढ़ें- ₹393 से ₹20 पर आ गया यह शेयर, अब सबसे बड़े शेयरहोल्डर की भी घटेगी हिस्सेदारी
क्या चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार, सुला वाइनयार्ड्स के शेयर प्रीमियम ग्रे मार्केट में गिर रहे हैं। आज इसका जीएमपी ₹8 की डिस्काउंटर पर उपलब्ध हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग गुरुवार 22 दिसंबर 2022 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर हो सकती है। बता दें कि नासिक स्थित सुला वाइनयार्ड 31 मार्च, 2021 तक भारत का सबसे बड़ा शराब प्रोडक्शन और विक्रेता है। इसके पास RASA, डिंडोरी, द सोर्स, सटोरी, मदेरा और दीया सहित लोकप्रिय ब्रांड्स है।
[ad_2]
Source link