गुलशन कश्यप, जमुई: शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और विलासता का कारक माना जाता है और यही कारण है कि जब-जब शुक्र की चाल में परिवर्तन देखने को मिलता है. इसका असर इन सभी चीजों पर पड़ता है और इस वर्ष भी ऐसा ही होने वाला है. दरअसल, शुक्र ग्रह इस साल कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और इसका फायदा तीन राशि के जातकों को पहुंचेगा. उनके जीवन में भौतिक सुख के साथ-साथ विलासता, वैभव और ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होगी.
इतना ही नहीं इन राशि के जातकों के जीवन में विवाह के रिश्ते आएंगे और नौकरी में प्रमोशन के भी मौके बनेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित मनोहर आचार्य बताते हैं कि इस साल मार्च महीने की शुरुआत में ही शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे और करीब एक साल के बाद ऐसा होगा और इसका असर तीन राशि के जातकों पर विशेष रूप से देखने को मिलेगा.
आएंगे विवाह के रिश्ते मिलेगी अपार सफलता
शुक्र ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश करने का सबसे बड़ा फायदा कुंभ राशि को मिलेगा. इस राशि के जातकों के जीवन में बहुत सारी सफलता प्राप्त हो सकती है. इस गोचर के कारण कुंभ राशि के जातक में आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. विवाहित लोगों का जीवन खुशनुमा होगा, जबकि अविवाहित लोगों के सामने रिश्ते के प्रस्ताव आएंगे. इस दौरान उनके पार्टनर के काम में लाभ का योग दिख रहा है.
इन राशि के जातकों को भी पहुंचेगा फायदा
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र ग्रह के गोचर का लाभ कुंभ राशि के साथ-साथ तुला राशि और वृष राशि के जातकों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस परिवर्तन के कारण वृष राशि के कारोबार में तरक्की मिलेगी. साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको जॉब मिल सकता है. शुक्र के प्रभाव से इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और व्यापारी वर्ग को अच्छा धन लाभ हो सकता है. जो लोग मीडिया, कला, संगीत आदि से जुड़े हैं उन्हें भी अच्छा लाभ मिल सकता है.
मुकेश कुमार के बाद आ रहा है बिहार का एक और धाकड़ गेंदबाज, रोहित शर्मा को 2 बार किया आउट
वहीं तुला राशि के जातकों के लिए भी यह परिवर्तन काफी शुभ फलदाई हो सकता है. इन्हें भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है और नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
सिक्का लेने से मना किया तो होगी जेल, बिहार के DM ने निकाला आदेश, जानिए वजह
Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope Today, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 08:09 IST