Home Business अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद करना सुहैल समीर को पड़ा भारी! BharatPe का CEO छोड़ा, नलिन नेगी को मिली नई जिम्मेदारी

अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद करना सुहैल समीर को पड़ा भारी! BharatPe का CEO छोड़ा, नलिन नेगी को मिली नई जिम्मेदारी

0
अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद करना सुहैल समीर को पड़ा भारी! BharatPe का CEO छोड़ा, नलिन नेगी को मिली नई जिम्मेदारी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतपे (BharatPe) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर (Suhail Smaeer) ने पद छोड़ दिया है। समीर का कंपनी के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के साथ विवाद हुआ था। नए फैसले के बाद लगता है कि उन्हें अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद करना भारी पड़ा है। बता दें, सुहैल समीर की जगह कंपनी ने नलिन नेगी (Nalin negi) को अंतरिम सीईओ बनाया है। 

भारतपे ने एक बयान में कहा कि समीर सात जनवरी 2023 से रणनीतिक सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगे। इसमें आगे कहा गया, ”मौजूदा मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को अंतरिम सीईओ निुयक्त किया गया है।” कंपनी ने कहा, “अंतरिम सीईओ बने नलिन नेगी सीनियर एक्जक्यूटिव के साथ सभी स्तर पर बिजनेस को मजबूती प्रदान करेंगे।  

3 बार बोनस देने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों कि किस्मत, 1 लाख का बना दिया 45 करोड़ रुपये

यह अहम बदलाव तब देखने को मिला है जब कंपनी दिल्ली हाई कोर्ट में अपने को-फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी और परिवार के खिलाफ केस लड़ रही है। बता दें, भारत पे की शुरुआत 2018 में हुई थी। कंपनी 2022 के शुरुआत से ही विवादों में है। पिछले साल की शुरुआत में को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का एक ऑडियो क्लिप लीक हुआ था। जिसमें वो कोटक ग्रुप के कर्मचारी के साथ गलत तरीके बात कर रहे हैं। 

हर शेयर 150 प्रतिशत का मुनाफा बांटेगी कंपनी, एक्स-डिविडेंड डेट आज

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link