Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNational‘अष्टविनायक इन्वेस्टमेंट’ कंपनी के नाम पर झांसा, पुणे में निवेशकों से 300...

‘अष्टविनायक इन्वेस्टमेंट’ कंपनी के नाम पर झांसा, पुणे में निवेशकों से 300 करोड़ की ठगी, केस दर्ज


पुणे. पुणे पुलिस ने निवेशकों को बड़ा लाभ देने के नाम पर उनसे 300 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जालसाजी का ये मामला ‘अष्टविनायक इन्वेस्टमेंट’ नाम से संचालित एक कंपनी से जुड़ा है जो निवेशकों को भारी मुनाफा देने का झांसा देती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बंडगार्डन थाने में शनिवार को भारतीय दंड संहिता एवं महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला एक निवेशक की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसने कथित रूप से 36 लाख रुपये गंवाए हैं.

मुनाफे के झांसे में ठगी
उन्होंने बताया कि शिकायत की शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने कम से कम 200 निवेशकों के नाम पर ऋण लेकर उन्हें रूप से धोखा दिया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी शहर के कैंप इलाके में ‘अष्टविनायक इन्वेस्टमेंट’ नाम से एक कंपनी संचालित करता है और लोगों को निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देता था.

इस तरह झांसे में आए निवेशक
उन्होंने बताया कि आरोपी ने निवेशकों के नाम पर कर्ज लिया. उन्हें बताया कि कर्ज की राशि कंपनी में निवेश की जाएगी. इसके जरिए बताया गया कि निवेश करने पर निवेशकों को बड़ा मुनाफा भी मिलेगा और उन्हें ऋण नहीं चुकाना पड़ेगा. अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में अभी जांच जारी है.

Tags: Fraud FIR, Maharashtra News, Pune news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments