Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeNationalअसद का हुआ एनकाउंटर तो गिरिराज सिंह ने दे दी नीतीश कुमार...

असद का हुआ एनकाउंटर तो गिरिराज सिंह ने दे दी नीतीश कुमार नसीहत


Image Source : FILE
गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। STF ने यह एनकाउंटर झांसी जिले में किया। एनकाउंटर में असद के साथ उमेश्पाल हत्याकांड में शामिल एक अन्य शूटर गुलाम भी मारा गया। इस एनकाउंटर के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ से कुछ सीखना चाहिए।

नीतीश कुमार पर हमलावर हुए गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार किसी के साथ गलत नहीं करते हैं। वहां सभी को एक समान माना जाता है।” उन्होंने कहा कि यूपी में लाउडस्पीकर पर रोक लगी तो सभी के लिए लगी, न की किसी एक धर्म के लोगों के लिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधी या तो अपराध छोडो या फिर राज्य को छोडो। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए। यूपी की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है तो वहीं बिहार की जनता खुद को असुरक्षित महसूस करती है। कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।”  

उमेश पाल हत्याकांड को असद ने किया था लीड 

बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को असद ही लीड कर रहा था। पुलिस उसे पिछले डेढ़ महीने से खोज रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार था। आज आख़िरकार पुलिस को उसके झांसी में होने की भनक लगी और STF की टीम ने उसका एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मारे गए असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments