Home National असद को ऑफिस खोलने के लिए किराये पर दिया था कमरा, अब बुलडोजर रोकने के लिए लगा रहा गुहार

असद को ऑफिस खोलने के लिए किराये पर दिया था कमरा, अब बुलडोजर रोकने के लिए लगा रहा गुहार

0
असद को ऑफिस खोलने के लिए किराये पर दिया था कमरा, अब बुलडोजर रोकने के लिए लगा रहा गुहार

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Bulldozer Action In Prayagraj: माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मकान पर बुलडोजर चलाए जाने की आशंका जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अतीक के बेटे असद को ऑफिस खोलने के लिए किराये पर कमरा देने वाले अवेज़ अहमद ने पीडीए की ओर से जारी ध्वस्तीकरण नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति एसडी सिंह की खंडपीठ इस मामले में जानकारी के लिए समय मांगे जाने पर पीडीए को अवसर देते हुए सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख लगाई है।

याचिका में कहा गया है कि पीडीए ने याची को उसका चार मंजिला मकान गिराए जाने का नोटिस जारी किया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उसने किराये पर अपना कमरा दिया था। पीडीए का कहना है कि मकान का नक्शा पास नहीं है और याची ने जो जमीन खरीदी थी, मकान उस जमीन पर न होकर दूसरी जमीन पर बनाया गया है।

पीडीए का कहना है कि याची ने मकान की कम्पाउंडिंग कर नक्शा पास करने की अर्जी दी थी जो खारिज होती है मकान का नक्शा पास नहीं है। 24 मार्च को ही इसका ध्वस्तीकरण किया जाना था। पीडीए के अधिवक्ता ने कोर्ट को और जानकारी दिए जाने के लिए समय की मांग की जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख लगाई है।

कौशाम्बी में कवि के भाई की कार बरामद

सरायअकिल पुलिस ने बुधवार को अब्दुल कवि के भाई अब्दुल वली की कार बरामद कर ली। थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि एक गांव के बाहर उसकी कार मिली है। दोनों भाई राजू पाल हत्याकांड के गवाह को धमकाने के मामले में फरार हैं। पुलिस अपने मुकदमों में अब्दुल कवि को भी आरोपित करेगी। उसका कोर्ट से रिमांड बनवाया जाएगा। ं

अब्दुल कवि ने राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकी दी थी। ओम प्रकाश ने अब्दुल और उसके भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। इस केस में अब्दुल कादिर को तो पुलिस ने जेल भेजा था लेकिन अब्दुल कवि फरार था। मार्च 2023 में पुलिस ने उसका वारंट जारी कराया। अब्दुल कवि की तलाश में कौशाम्बी पुलिस की 15 टीमें मुम्बई, हैदराबाद, रायपुर, सतना, गोरखपुर, मेरठ आदि जिलों में छापामारी की थी।

[ad_2]

Source link