
[ad_1]
Last Updated:
Health Tips: झारखंड के पलामू में रहने वाले आयुर्वेद के जानकार का दावा है कि उन्होंने असली शिलाजीत जैसा ही वन्य शिलाजीत तैयार किया है, जिसको खाने से लोगों को उसी प्रकार का लाभ होगा. जानें इस शिलाजीत के गुण, कीमत…और पढ़ें

शिलाजीत की तस्वीर
हाइलाइट्स
- पलामू में वन्य शिलाजीत तैयार, असली जैसे गुण
- 1000 रुपये में 100 ग्राम वन्य शिलाजीत उपलब्ध
- रोजाना 5 ग्राम सेवन से घोड़े जैसी ताकत मिलेगी
Palamu News: आयुर्वेद में शिलाजीत को ताकत का भंडार कहा जाता है. इसे सेहत, तंदुरुस्ती और फुर्ती के लिए बेजोड़ औषधि माना गया है. यूं तो असली शिलाजीत प्राकृतिक रूप से ठंडे पहाड़ों पर मिलती है, जिसकी उपलब्धता कम है और कीमत भी ज्यादा है. वहीं, एक और शिलाजीत है, जिसे तैयार किया गया है. झारखंड में पलामू के आयुर्वेद विशेषज्ञ शिव कुमार पांडे का दावा है कि इसमें भी पर्वतीय शिलाजीत जैसे गुण हैं.
शिव कुमार पांडे कई वर्षों से आयुर्वेदिक ग्रंथों की मदद से औषधियों का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में तैयार होने वाली औषधियों का सेवन करने से कई समस्याएं दूर होती थीं. अब उन्होंने एक अनोखी औषधि बनाई है, जो पर्वतीय शिलाजीत को टक्कर देती है. इसके रोजाना सेवन से कई समस्याएं दूर होती हैं और शरीर में ताकत आती है.
असली से कम नहीं..
शिव कुमार पांडे ने लोकल 18 को बताया कि यह उनका अनोखा आविष्कार है. उन्होंने 5 साल के गहन अध्ययन के बाद इस शिलाजीत को तैयार किया है. दावा किया कि यह पहला वन्य शिलाजीत है, जो पर्वतीय शिलाजीत से कम नहीं है. इसमें पाचन, मस्तिष्क और स्वास्थ्य संबंधित विकारों को दूर करने की शक्ति होती है. इसके रोजाना सेवन से शरीर में घोड़े जैसी फुर्ती और ताकत आ जाती है.
इतनी चीजों से बनी
इस औषधि को तैयार करने की प्रक्रिया बेहद लंबी है, जिसमें तीन महीने का समय लगता है. इसे अश्वगंधा सत्व, विधायरा सत्व, सतावर सत्व, सफेद मूसली सत्व, कमलगट्टे, काली मूसली सत्व, कोच सत्व, डालमखाना सत्व समेत अन्य औषधियों से मिलाकर तैयार किया जाता है. इसमें वे सारे गुण हैं जो पर्वतीय शिलाजीत में होते हैं.
पेटेंट कराने की योजना
शिव कुमार पांडे ने बताया कि शिलाजीत आमतौर पर पर्वतों में पाई जाती है. जहां पेड़-पौधों का सत्व रिसकर चट्टानों पर जम जाता है. इसे पाना आसान नहीं है, लेकिन विकल्प सिद्धांत के आधार पर इसे तैयार किया जा सकता है. उन्होंने इस अनोखे आविष्कार को अपने नाम पर पेटेंट कराने की योजना बनाई है.
इतनी कीमत, ऐसे मिलेगी
वन्य शिलाजीत की कीमत 10 हजार रुपये प्रति किलो है. आप इसे छोटे डब्बे में भी 1000 रुपए में 100 ग्राम पा सकते हैं. रोजाना 5 ग्राम सेवन करने से आपको घोड़े जैसी फुर्ती मिलेगी. इसे खरीदने के लिए आप 8789101495 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link