Home Life Style अस्थमा के शुरुआती लक्षण: खांसी और सांस की परेशानी को कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर?

अस्थमा के शुरुआती लक्षण: खांसी और सांस की परेशानी को कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर?

0
अस्थमा के शुरुआती लक्षण: खांसी और सांस की परेशानी को कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर?

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Early Symptoms of Asthma: अस्थमा सांसों से जुड़ी एक समस्या है, जिसपर कंट्रोल करने के लिए पहले से कुछ नहीं किया जा सकता। ये फेफड़ों के एयरवेज से जुड़ी एक इंफ्लेमेटरी यानी सूजन की बीमारी है। जिसमें सांस लेना मुश्किल हो जाता है और कुछ तरह की शारीरिक गतिविधियों का करना मुश्किल हो जाता है। यहां बता रहे हैं इस बीमारी के शुरुआती लक्षण और आखिर क्या है अस्थमा। 

क्या है अस्थमा (What Is Asthma)

अस्थमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको सबसे पहले यह जानना है कि अस्थमा के लक्षण तब दिखते हैं जब सांस की परत में सूजन आ जाती है और आसपास की मांसपेशियों में तनाव आ जाता है। जिसकी वजह से बलगम भरने लगता है। फिर यहां से गुजरने वाली हवा की मात्रा कम हो जाती है। इसी की वजह से अस्थमा अटैक आता है।

अस्थमा के शुरुआती लक्षण (Symptoms Of Asthma)

– सांस लेने में परेशानी

– सीने में जकड़न या दर्द

– सांस छोड़ते समय घरघराहट (बच्चों में अस्थमा का एक सामान्य लक्षण)

– सांस लेने में तकलीफ, खांसी या घरघराहट के कारण सोने में परेशानी

– खांसी या घरघराहट का अटैक जो श्वसन वायरस जैसे सर्दी या फ्लू से खराब हो जाते हैं।

– अस्थमा के लक्षणों के कारण नींद ना आना

– बार-बार इंफेक्शन का होना 


अस्थमा अटैक के शुरुआती लक्षण (Early Signs of Asthma Attack)

अस्थमा अटैक आने से पहले कभी-कभी आपको शुरुआती चेतावनी के संकेत मिल सकते हैं। इन संकेतों की पहचान करने और अस्थमा के अटैक को रोकने और अच्छी तरह से नियंत्रित रखने में मदद करने के लिए शुरुआती लक्षणों को जानें-

– बलगम या थूक उत्पादन में वृद्धि

– बहती, भरी हुई नाक

– खुजली वाली गर्दन या ठुड्डी

– थकान, कमजोरी या एनर्जी की कमी महसूस होना

डायबिटीज के शुरुआती लक्षण: बढ़ते शुगर लेवल के इन संकेतों को कहीं आप तो नहीं कर रहे इग्नोर?

[ad_2]

Source link