Home Life Style अस्पताल के बाहर बड़े डॉक्टर का… इलाज करते पकड़े गए ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’

अस्पताल के बाहर बड़े डॉक्टर का… इलाज करते पकड़े गए ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’

0
अस्पताल के बाहर बड़े डॉक्टर का… इलाज करते पकड़े गए ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’

[ad_1]

Last Updated:

Hyderabad Fake Doctor: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बिना डिग्री के फर्जी डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे. चिकित्सा परिषद ने छापेमारी कर कई फर्जी डॉक्टरों को पकड़ा. उन्हें 5 साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना हो…और पढ़ें

अस्पताल के बाहर बड़े डॉक्टर का... इलाज करते पकड़े गए 'मुन्ना भाई एमबीबीएस'

कैनवा इमेज़ 

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना में फर्जी डॉक्टरों पर छापेमारी
  • बिना डिग्री के इलाज करते पकड़े गए फर्जी डॉक्टर
  • फर्जी डॉक्टरों को 5 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना हो सकता है

हैदराबाद: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. यहां बिना डिग्री के झोला छाप डॉक्टरो की लंबी लिस्ट की खबर सामने आई है. ऐसे में तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद ने जिले के कई फर्जी डॉक्टरों को मरीजों का इलाज़ करते पाया है, जिनके पास लाइसेंस नहीं था. वह बस डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहे थे. चिकित्सा परिषद द्वारा 25 जगह छापेमारी के दौरान कई फर्जी डॉक्टर को मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए.

अधिकांश के पास आरएमपी क्लिनिक


राज्य चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जी श्रीनिवासन के अनुसार इन फर्जी डॉक्टरों में से अधिकांश के पास आरएमपी के रुप में क्लिनिक स्थापित किए गए थे. उन्होंने मरीजों के इलाज के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी. उन्होंने अपने क्लिनिक ज्यादातर झुग्गी झोपड़ी और औधौगिक क्षेत्रों जैसे पठनचेरु, आईडीए बोल्लारम, इंसापुर और अन्य जगहों पर स्थापित किए थे. जहां मजदूर, गरीब का इलाज़ किया करते थे. साथ ही मजदूरों का इन फर्जी डॉक्टरों के पास सस्ता इलाज भी हो जाता था.

एमबीबीएस डॉक्टर की लिखते थे पर्ची

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान ये भी पता चला की कुछ फर्जी डॉक्टर योग्य एमबीबीएस डॉक्टरों के नाम की पर्ची पर दवा लिख रहे थे. साथ ही बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी योग्यता प्राप्त डॉक्टर दिशा निर्देश का उलंघन करते हुए एलोपैथी का अभ्यास कर रहे थे. ये मरीजों को एक्सपायरी दवा भी दे रहे थे.

क्लीनिक और लैब किए गए सीज

मेडिकल काउंसिल के दिशा निर्देश का उलंघन करने के आरोप में जिले भर में कई क्लीनिक, नर्सिंग होम और लैब को सीज किया गया था. इसके बावजूद अपने तौर तरीको में सुधार नहीं कर पाए और फर्जी डॉक्टरों के भंडाफोड़ के बाद दूसरी जगहों को अपना ठिकाना बना लिए थे. ऐसे में उन्हें 5 साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना हो सकता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

अस्पताल के बाहर बड़े डॉक्टर का… इलाज करते पकड़े गए ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’

[ad_2]

Source link