Home National अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कमिश्नर का बड़ा बयान, 241 की मौत, 1 की बची जान

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कमिश्नर का बड़ा बयान, 241 की मौत, 1 की बची जान

0
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कमिश्नर का बड़ा बयान, 241 की मौत, 1 की बची जान

[ad_1]

Last Updated:

Ahmedabad Plane Crash Update: एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट अहमदाबाद में क्रैश हो गई. पुलिस कमिश्नर ने 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. एक यात्री के बचने की खबर है. मलबा पूरी तरह जल चुका है, कोई जीवित न…और पढ़ें

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कमिश्नर का बड़ा बयान, 241 की मौत, 1 की बची जान

फ्लाइट में कुल 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद में क्रैश हुई.
  • 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई.
  • 1 यात्री की बचने की खबर है.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुआ भीषण विमान हादसा पूरे देश को झकझोर गया है. लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई और इस दर्दनाक हादसे में 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एक यात्री के बचने की खबर है.

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) को दिए गए बयान में कहा, “हमें अब तक किसी भी जीवित यात्री के मिलने की जानकारी नहीं मिली है. यह घटना बेहद दर्दनाक और भयावह है.”

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की LIVE Updates देखिए

क्या कहा कमिश्नर ने?
पुलिस कमिश्नर ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान का मलबा पूरी तरह से जल चुका है और शुरुआती जांच में किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं दिख रही है.

हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं. लेकिन अब तक का जो दृश्य है वह पूरी तरह से विनाशकारी है. 242 में से एक की बचने की खबर है.

हादसा कैसे हुआ?
फ्लाइट में कुल 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद इंजन में खराबी आने के संकेत मिले थे. पायलट ने कंट्रोल टावर से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की लेकिन विमान एयरपोर्ट के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. लेकिन मलबे की हालत इतनी खराब है कि शवों की पहचान भी बेहद मुश्किल हो रही है. DNA टेस्ट की मदद से पहचान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

सरकार की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है. साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कमिश्नर का बड़ा बयान, 241 की मौत, 1 की बची जान

[ad_2]

Source link