[ad_1]
हाइलाइट्स
अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखते हैं.
जो माताएं व्रत रखती हैं, वे शाम के समय में तारों को देखकर व्रत का पारण करती हैं.
पूजा का शुभ समय शाम 05 बजकर 33 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक है.
Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी का व्रत संतान की सुरक्षा और उसके सुखी जीवन के लिए रखा जाता है. यह व्रत माताएं रखती हैं, जिसमें निर्जला उपवास रखने का विधान है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखते हैं. अहोई अष्टमी करवा चौथ से चार दिन बाद और दिवाली से 8 दिन पहले होती है. इस साल अहोई अष्टमी पर रवि पुष्य समेत 4 शुभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है. जो माताएं व्रत रखती हैं, वे शाम के समय में तारों को देखकर व्रत का पारण करती हैं, जबकि कुछ स्थानों पर चंद्रमा की पूजा के बाद पारण करते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते है कि अहोई अष्टमी की सही तारीख क्या है? अहोई अष्टमी पर कौन से 4 शुभ योग बन रहे हैं? अहोई अष्टमी पर तारों को देखने का समय क्या है? उस दिन चंद्रोदय का समय क्या है?
अहोई अष्टमी 2023 की सही तारीख क्या है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि का प्रारंभ 5 नवंबर को 00:59 एएम पर हो रहा है और यह तिथि 06 नवंबर को 03:18 एएम पर खत्म हो रही है. उदयातिथि और प्रदोष काल के आधार पर अहोई अष्टमी का व्रत 5 नवंबर दिन रविवार को रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: धनतेरस कब है? जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, सोना खरीदने का सही समय और धन त्रयोदशी का महत्व
रवि पुष्य समेत 4 शुभ योग में अहोई अष्टमी 2023
5 नवंबर को अहोई अष्टमी के दिन 4 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. उस दिन रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शुभ योग और शुक्ल योग बन रहे हैं. रवि पुष्य योग सुबह 06 बजकर 36 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 29 मिनट तक है.
वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग भी सुबह 06:36 बजे से सुबह 10:29 बजे तक है. अहोई अष्टमी को प्रात:काल से शुभ योग प्रारंभ है, जो दोपहर 01 बजकर 37 मिनट तक है. उसके बाद से शुक्ल योग प्रारंभ होगा. ये सभी योग मांगलिक कार्यों की दृष्टि से अत्यंत शुभ फलदायी माने जाते हैं. इसमें भी रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग श्रेष्ठ हैं.
ये भी पढ़ें: 5 दिन मनेगा दिवाली का त्योहार, जानें कब है धनतेरस, दिवाली, लक्ष्मी पूजा
अहोई अष्टमी 2023 पूजा मुहूर्त
इस साल अहोई अष्टमी पर पूजा के लिए माताओं को 01 घंटा 18 मिनट का समय प्राप्त होगा, जिसमें अहोई माता की पूजा करनी है. पूजा का शुभ समय शाम 05 बजकर 33 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक है. उस दिन सूर्यास्त शाम 05:33 बजे होगा. सूर्यास्त के बाद से प्रदोष काल शुरू होता है, उसमें ही अहोई अष्टमी की पूजा करते हैं.
अहोई अष्टमी 2023 तारों को देखने का समय
अहोई अष्टमी के दिन व्रती महिलाओं के लिए तारों को देखने का समय शाम 05 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा. इस समय से आप तारों को देखकर अपना व्रत खोल सकती हैं.
अहोई अष्टमी 2023 चंद्रोदय समय
अहोई अष्टमी के दिन चंद्रोदय देर रात 12 बजकर 02 मिनट पर होगा. कृष्ण पक्ष में चंद्रोदय काफी देर से होता है. जो माताएं चंद्रमा को देखकर व्रत खोलती हैं, उनको काफी लंबा इंतजार करना होगा.
अहोई अष्टमी व्रत का महत्व
अहोई अष्टमी का व्रत संतान के सुखी और सफल जीवन के लिए रखा जाता है. माताएं सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखकर अहोई माता की पूजा करती हैं. यह व्रत उत्तर भारत में रखा जाता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 09:46 IST
[ad_2]
Source link