
[ad_1]
हाइलाइट्स
आंखों का फड़कना कई जगहों पर अपशकुन माना जाता है.
महिलाओं के लिए बाईं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है.
Twitching of Eyes: आमतौर पर देखा जाए तो आंखों का फड़कना एक स्वभाविक बात है, लेकिन जब कभी भी किसी की आंख फड़कती है तो हमारे घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि कोई शुभ या अशुभ घटना होने वाली है. ऐसे में अशुभ घटना से बचने के लिए वह हमें कुछ उपाय भी बताते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि शरीर के अंगो के अलावा आंखों का फड़कना भी एक संकेत है, लेकिन आंखों का फड़कना हर बार अशुभ हो यह जरूरी नहीं. कई बार आंखों का फड़कना शुभ समाचार मिलने का भी संकेत होता है. सामुद्रिक शास्त्र बताता है कि शुभ अशुभ संकेत इस बात पर निर्भर करता है कि आप की कौन सी आंख फड़क रही है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.
अगर बात करें भारत की तो यहां पर आंखों का फड़कना कई जगहों पर अपशकुन माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि बाईं और दाईं आंख फड़कने का अलग अलग महत्व है. महिलाओं के लिए बाईं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है जबकि दाईं आंखों का फड़कना अशुभ. दूसरी तरफ पुरुषों के लिए इसके कुछ अलग संकेत होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरुषों की दाईं आंख फड़कने का मतलब है, उनकी मुलाकात उनके किसी प्रियजन से होने वाली है. दाईं आंख का फड़कना यह भी संकेत करता है कि कोई लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी होने वाली है.
यह भी पढ़ें – तिजोरी और पर्स में रखें ये 1 चीज़, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी, जिंदगी में भर जाएगी खुशियां
आमतौर पर यह एक संकेत है कि पुरुष को कोई उत्कृष्ट समाचार मिल सकता है. दूसरी ओर पुरुष की बाईं आंख का फड़कना दुर्भाग्य का संकेत माना गया है. ऐसा मानते हैं कि बाईं आंख फड़कना आने वाली किसी मुश्किल की ओर संकेत करता है. महिला की बाईं आंख फड़कती है तो उनके लिए एक शुभ संकेत माना जाता है. दाईं आंख का फड़कना महिलाओं के लिए बीमारी आने का संकेत भी माना गया है.
यह भी पढ़ें – सोने से पहले बदल लें ये 3 आदतें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर
क्या कहता है विज्ञान?
यदि बात की जाए विज्ञान की तो इसके अनुसार किसी भी इंसान की दाहिनी आंख का फड़कना एक आवेग पूर्ण गतिविधि है और ये किसी भी मनुष्य के नियंत्रण से बाहर है. आंखों का फड़कना अगर लगातार हो रहा है तो ये कोई ज्योतिषी घटना की ओर संकेत नहीं है बल्कि ये किसी स्वास्थ्य से जुड़ा हो सकता है. इसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेने की सलाह दी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 02:25 IST
[ad_2]
Source link