Home Health आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें? डॉक्टर ने बताए 5 आसान तरीके, आज ही आजमाएं, मिलेगा फायदा

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें? डॉक्टर ने बताए 5 आसान तरीके, आज ही आजमाएं, मिलेगा फायदा

0
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें? डॉक्टर ने बताए 5 आसान तरीके, आज ही आजमाएं, मिलेगा फायदा

[ad_1]

Last Updated:

डिजिटल युग में आंखों की सेहत के लिए 20-20-20 नियम अपनाएं, स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें, पर्याप्त पानी पीएं, 7-8 घंटे की नींद लें, UV प्रोटेक्शन वाले चश्मे पहनें और विटामिन A, C, E युक्त आहार लें. इससे आपकी आंखें ह…और पढ़ें

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें? डॉक्टर ने बताए 5 बेहद आसान तरीके

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए स्क्रीन टाइम कम करें.

हाइलाइट्स

  • आंखों को हेल्दी रखने के लिए सभी 20-20-20 नियम अपनाएं,
  • स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें और 18-24 इंच की दूरी जरूर बनाएं.
  • UV प्रोटेक्शन वाले चश्मे पहनें, विटामिन A, C, E युक्त आहार लें.

Tips To Keep Eyes Healthy: दुनिया के हर रंग को देखने के लिए हमें आंखों की जरूरत होती है. आंखों की रोशनी कम हो जाए, तो जिंदगी के रंग फीके हो जाते हैं. आज के डिजिटल युग में हर वक्त लोगों को स्क्रीन के सामने रहना पड़ता है, जिससे आंखों की रोशनी प्रभावित हो रही है. नजर कमजोर होना, धुंधला दिखना और आंखों में थकान जैसी समस्याएं अब कॉमन हो गई हैं और हर उम्र के लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. अगर आपको भी आंखों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं, तो डॉक्टर के बताए कुछ टिप्स जरूर जान लेने चाहिए. इससे आंखों की रोशनी बढ़ सकती है और आंखें हेल्दी रह सकती हैं.

नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्थित विजन आई सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. तुषार ग्रोवर ने बताया कि आंखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए स्क्रीन पर काम करते वक्त 20-20-20 नियम अपनाएं. हर 20 मिनट के स्क्रीन टाइम के बाद 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर किसी वस्तु को देखें. इससे आंखों की थकान कम होगी और रोशनी बढ़ेगी. अगर काम या पढ़ाई के लिए कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं, तो स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें और आंखों से स्क्रीन की दूरी कम से कम 18-24 इंच रखें. लगातार स्क्रीन देखना बंद करके बीच-बीच में आंखों को आराम दें. इससे आईसाइट ठीक बनी रहेगी.

डॉक्टर ने बताया कि आंखों की ड्राइनेस भी रोशनी कम होने का एक बड़ा कारण है. दिनभर में पर्याप्त पानी पीएं और अगर आंखें ड्राई लगें तो आर्टिफिशियल टियर वाले आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें. इससे आंखों की नमी बनी रहेगी और उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा. नींद की कमी से आंखों पर दबाव बढ़ता है और नजर कमजोर होती है. रोजाना 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेना जरूरी है ताकि आंखें पूरी तरह आराम कर सकें और नई एनर्जी प्राप्त कर सकें. इसके अलावा तनाव और मानसिक दबाव से भी आंखों की सेहत प्रभावित होती है. तनाव कम करें ताकि आपकी आंखें स्वस्थ और तेज बनी रहें.

एक्सपर्ट की मानें तो सूरज की तेज UV किरणें आंखों के लिए नुकसानदायक होती हैं. इसलिए बाहर निकलते समय UV प्रोटेक्शन वाले चश्मे जरूर पहनें. इससे आंखें सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहेंगी. इसके अलावा आंखों की सेहत के लिए विटामिन A, C, और E बेहद जरूरी होते हैं. इनसे भरपूर फूड्स का जमकर सेवन करें. साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड बेहद जरूरी हैं. गाजर, पालक, मेवे, मछली और हरी सब्जियां अपनी डाइट में शामिल करें. ये पोषक तत्व आपकी आंखों को अंदर से मजबूत बनाएंगे. अगर आपकी आंखों में लगातार कोई समस्या बनी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. समय-समय पर आंखों की जांच से किसी भी समस्या का पता जल्दी लग जाता है और उसका सही उपचार हो पाता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करें? डॉक्टर ने बताए 5 बेहद आसान तरीके

[ad_2]

Source link