
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ऑडियो सेगमेंट में भारत की बड़ी कंपनी boAt के पास ढेरों वियरेबल ऑप्शंस हैं और स्मार्टवॉच मॉडल्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। अब ब्रैंड ने एक नई रगेड स्मार्टवॉच boAt Wave Armour लॉन्च की है। इस मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टवॉच को कंपनी दमदार डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लेकर आई है। इसकी मदद से आसानी से हेल्थ और फिटनेस मॉनीटर की जा सकेगी और नई वॉच को बजट प्राइस पर खरीदने का विकल्प यूजर्स को दिया गया है।
जो बात नई boAt Wave Armour स्मार्टवॉच को खास बनाती है, वह है इसकी मजबूती और दमदार डिस्प्ले। इस वॉच में 1.83 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 240×284 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है और 550nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यानी कि तेज धूप में भी इसकी स्क्रीन साफ दिखाई देगी। वॉच में स्प्लिट स्क्रीन विजेट दिया गया है, जिसके साथ कई फीचर्स एकसाथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
देसी कंपनी का धमाका! 2000 रुपये से कम में लॉन्च कर दीं दो धांसू स्मार्टवॉच
आंधी-तूफान सब झेल लेगी स्मार्टवॉच
boAt Wave Armour का डिजाइन कई मायनों में खास है और इसे मुश्किल हालातों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी जिंक-एलॉय बॉडी आसानी से डैमेज नहीं होगी और आउटडोर ऐक्टिविटीज के लिए यह दमदार विकल्प है। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है, यानी कि इसमें डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी मिलती है। हल्की-फुल्की बारिश में या पसीना आने जैसी स्थिति में इसके खराब होने का डर नहीं होगा और हाइकिंग या ट्रैकिंग जैसी ऐक्टिविटीज के लिए यह परफेक्ट रहेगी।
वॉच में ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
नई boAt स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग के अलावा ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) और स्लीप मॉनीटरिंग का विकल्प दिया गया है। नई boAt Wave Armour वॉच में 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जिनमें क्रिकेट से लेकर हाइकिंग तक शामिल है। इस स्मार्टवॉच से दमदार बैटरी लाइफ का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा और सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 7 दिनों तक का बैकअप दे सकती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ भी यूजर्स को दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
1000 रुपये से कम में मेटल बॉडी वाली स्मार्टवॉच चाहिए? अमेजन पर मिल रही है छूट
खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदें
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस वॉच में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 मिलता है। वॉच में दिए गए बिल्ट-इन माइक और स्पीकर की मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग भी की जा सकती है। कीमत की बात करें तो boAt Wave Armour को खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उतारा गया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन से इसे केवल 1,899 रुपये में खरीद सकेंगे। ग्राहकों को दो कलर ऑप्शंस ऐक्टिव ब्लैक और ऑलिव ग्रीन्स में से चुनने का विकल्प मिल रहा है।
[ad_2]
Source link