विजयनगरम. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम करीब सात बजे दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह टक्कर कंटाकापल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. रेल मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि जिस ट्रेन से पीछे से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सिग्नल मिस कर दिया था. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि ‘ड्राइवर ने लाल सिग्नल पार कर लिया… यह पीछे से हुई टक्कर थी. सामने वाली लोकल ट्रेन बहुत धीमी गति से थी, लगभग रेंग रही थी.’
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस हादसे के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि डीआरएम/वाल्टेयर (डिविजनल रेलवे मैनेजर, वाल्टेयर डिवीजन) और उनकी टीम के साथ मौके पर बचाव अभियान चल रहा है. बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन भी मदद कर रहा है. दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण काम में लगे हुए हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
.
Tags: Andhra Pradesh, Andhra pradesh news, Railways news, Train accident
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 05:56 IST